धनबाद: कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूबे के मुख्य सचिव और प्रधान सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को कई दिशा निर्देश दिए हैं. दिशा निर्देश के बाद पीएमसीएच अधीक्षक अस्पताल की साफ-सफाई और मरीजों की देखभाल के प्रति काफी गंभीर नजर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस के अलर्ट को लेकर पीएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार चौधरी इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्ड का निरीक्षण करते नजर आएं. उनके निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कई स्टाफ बिना मास्क के ही मरीजों की देखभाल कर रहे थे. इस बात पर जब अधीक्षक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीपीई मास्क का अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही कहीं से उपलब्ध भी नहीं हो पा रहा है, सामान्य मास्क बड़ी मात्रा में है.
उन्होंने मास्क की बात पर कहा कि कोरोना को लेकर लोगों के बीच दहशत नहीं फैलाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया की कोरोना को लेकर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. इसकी रोकथाम के लिए अस्पताल के स्टाफ को विशेष सावधानियां बरतने को कहा गया है.
ये भी देखें- धनबाद: स्टेशन के दक्षिणी छोर पर 9 करोड़ की लागत से बनेगा सबवे, दिसंबर तक मिलने लगेगी यात्रियों को सुविधा