धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड के खानुडीह पंचायत के जमुनिया नदी तट पर गुरुवार को वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नदी सह वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए. कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विधायक सबसे पहले नदी तट पर वृक्षारोपण स्थल का उद्घाटन किया, उसके बाद उन्होंने पौधारोपण किया.
10 पेड़ कटे तो 100 पेड़ लगाओ- विधायक
मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि विकास के लिये पेड़ों की कटाई हो रही है, लेकिन उन कटे पेड़ों की भरपाई नए पेड़ लगा कर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर दस पेड़ विकास के कारण कट जा रहे तो उसके बदले सौ पेड़ लगाने का काम होना चाहिए.
ढुल्लू महतो ने कहा कि विकास अगर सरकार का मकसद है तो जल, जलवायु, पर्यावरण को शुद्ध रखना भी सरकार के मकसद में शामिल है. उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन सरकार की प्राथमिकता में है, यह कैसे बचे कैसे राज्य देश की जनता सुखी स्वस्थ रहे इसको लेकर सरकार गम्भीर है.
कार्यक्रम में उपस्थित डीएफओ ने बताया कि नदी तट पर साढ़े सात हजार वृक्षारोपण किया जाएगा. इसके साथ साथ दग्धो में 66640 वृक्ष लगाया जायेगा. इसके आलवे जिले के अलग अलग प्रखण्ड में ऐसे ओर योजना विभाग द्वारा चल रहे हैं.