ETV Bharat / state

विकास के लिये अगर दस पेड़ कटे तो सौ पेड़ लगाइए: ढुल्लू महतो - विधायक ढुल्लू महतो

बाघमारा के खानुडीह पंचायत में गुरुवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नदी और वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए.

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 12:11 AM IST

धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड के खानुडीह पंचायत के जमुनिया नदी तट पर गुरुवार को वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नदी सह वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए. कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विधायक सबसे पहले नदी तट पर वृक्षारोपण स्थल का उद्घाटन किया, उसके बाद उन्होंने पौधारोपण किया.

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित


10 पेड़ कटे तो 100 पेड़ लगाओ- विधायक


मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि विकास के लिये पेड़ों की कटाई हो रही है, लेकिन उन कटे पेड़ों की भरपाई नए पेड़ लगा कर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर दस पेड़ विकास के कारण कट जा रहे तो उसके बदले सौ पेड़ लगाने का काम होना चाहिए.


ढुल्लू महतो ने कहा कि विकास अगर सरकार का मकसद है तो जल, जलवायु, पर्यावरण को शुद्ध रखना भी सरकार के मकसद में शामिल है. उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन सरकार की प्राथमिकता में है, यह कैसे बचे कैसे राज्य देश की जनता सुखी स्वस्थ रहे इसको लेकर सरकार गम्भीर है.
कार्यक्रम में उपस्थित डीएफओ ने बताया कि नदी तट पर साढ़े सात हजार वृक्षारोपण किया जाएगा. इसके साथ साथ दग्धो में 66640 वृक्ष लगाया जायेगा. इसके आलवे जिले के अलग अलग प्रखण्ड में ऐसे ओर योजना विभाग द्वारा चल रहे हैं.

धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड के खानुडीह पंचायत के जमुनिया नदी तट पर गुरुवार को वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नदी सह वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए. कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विधायक सबसे पहले नदी तट पर वृक्षारोपण स्थल का उद्घाटन किया, उसके बाद उन्होंने पौधारोपण किया.

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित


10 पेड़ कटे तो 100 पेड़ लगाओ- विधायक


मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि विकास के लिये पेड़ों की कटाई हो रही है, लेकिन उन कटे पेड़ों की भरपाई नए पेड़ लगा कर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर दस पेड़ विकास के कारण कट जा रहे तो उसके बदले सौ पेड़ लगाने का काम होना चाहिए.


ढुल्लू महतो ने कहा कि विकास अगर सरकार का मकसद है तो जल, जलवायु, पर्यावरण को शुद्ध रखना भी सरकार के मकसद में शामिल है. उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन सरकार की प्राथमिकता में है, यह कैसे बचे कैसे राज्य देश की जनता सुखी स्वस्थ रहे इसको लेकर सरकार गम्भीर है.
कार्यक्रम में उपस्थित डीएफओ ने बताया कि नदी तट पर साढ़े सात हजार वृक्षारोपण किया जाएगा. इसके साथ साथ दग्धो में 66640 वृक्ष लगाया जायेगा. इसके आलवे जिले के अलग अलग प्रखण्ड में ऐसे ओर योजना विभाग द्वारा चल रहे हैं.

Intro:स्लग -- विकास के लिये अगर पेड़ कटे तो सौ पेड़ लगाना चाहिय -- ढुल्लू
एंकर--बाघमारा के खानुडीह पंचायत के जमुनिया नदी तट पर गुरुवार को वन पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नदी सह वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए।कार्यक्रम स्थल पहुच विधायक सबसे पहले नदी तट पर वृक्षा रोपण स्थल का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।उसके बाद विधायक ने पौधारोपण किया।साथ ही डीएफओ विमल लकड़ा बिनोद कुमार ठाकुर,टुंडी रेंजर,मुखिया गोपाल महतो, फोरेस्टर यादव प्रजापति,परमानंद रजक, सहित वन विभाग के लोगो ने भी पौधारोपण किया।जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुचे।डीएफओ ने कार्यक्रम में विधायक के आने हेतु धन्यवाद दिया।बुके देकर स्वागत किया।विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के महुजुदा समय के लिये हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिय की वे कम से कम एक वृक्ष जरूर लगायेंगे।ऐसे भी कहा जाता है कि इंसान का सबसे बड़ा धन और सौभाग्य वाला वही है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है।इस स्वस्था के लिये आज वृक्ष जरूरी है।Body:वही विधायक ने कहा कि विकास के लिये पेड़ो की कटाई हो रही है।लेकिन उन कटे पेड़ो की भरपाई नए पेड़ लगाए कर किया जा सकता है।अगर दस पेड़ विकास के कारण कट जा रहे तो उसके बदले सौ पेड़ लगाने का काम होना चाहिय।सरकार इसको लेकर गम्भीर है।आम जन को भी पर्यावरण को लेकर गम्भीर होना चाहिय।वन विभाग आज हर जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहे है।केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तथा राज्य की रघुवर दास की सरकार पर्यावरण को लेकर अनेक योजना चला रहे है।विकास अगर सरकार का मकसद है तो जल जलवायु पर्यावरण को शुद्ध रखना भी सरकार के मकसद में शामिल है।विधायक ने कहा कि जल जंगल जमीन सरकार की प्राथमिकता में है।यह कैसे बचे कैसे राज्य देश की जनता सुखी स्वस्थ रहे इसको लेकर सरकार गम्भीर है।पर्यावरण अगर स्वस्थ रहेगा तो हर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा।स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ स्वच्छ समाज की कल्पना किया ज सकता है।इस मुहिम में हर व्यक्ति को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिय।माता पिता जैसे अपने बच्चों का लालन पालन करते है वेसे ही जब वह कोई पौधा रोपण करे तो लालन पालन करना चाहिय।पौधा जब बढ़कर पेड़ बनेगा तो वह समाज के हर व्यक्ति को फल,छाव देगा।जल संचयन को लेकर सरकार कई योजना चला रही है।उसे धरातल में उतारने की जरूरत है।आने वाले समय मे पानी की कमी न हो पाए इसके लिये इसका संचयन जरूरी है।जितना अधिक पेड़ पौधे होंगे उतना ही जल संचयन होगा।उतना ही अधिक बारिश होगा।डीएफओ ने बताया कि नदी तट पर साढ़े सात हजार वृक्षारोपण किया जाएगा।इसके साथ साथ दग्धो में 66640 वृक्ष लगाया जायेगा।इसके आलवे जिले के अलग अलग प्रखण्ड में ऐसे ओर योजना विभाग द्वारा चल रहे है।
बाइट -- ढुल्लू महतो(विधायक बाघमारा)
Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.