धनबाद: आग से प्रभावित झरिया में गोफ में एक व्यक्ति अचानक गोफ में गिर गया. व्यक्ति कोयला चुनकर अपना गुजर बसर करता था. आशंका जताई जा रही है कि कोयला चुनने के दौरान उसका पैर फिसला और वह गोफ में जा गिरा. सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जायजा लेने के बाद वापस लौट गई. रेस्कयू टीम के वापस लौटने के कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Landslide in Dhanbad: तेज आवाज के साथ बना गोफ, गैस रिसाव से दहशत में लोग
झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र के घनुडीह गांधी चबूतरा के पास अग्नि प्रभावित क्षेत्र में गोफ के दरार में एक व्यक्ति गिर गया. गोफ में गिरे व्यक्ति के परिजन को गोफ के अंदर उसका कपड़ा दिखाई दे रहा है. बेलगड़िया के रहने वाले सुमित कुमार का कहना है कि उसके चाचा ने जो कपड़े पहने हुए थे, वही कपड़ा गोफ के अंदर नजर आ रहा है. चाचा का नाम परमेश्वर चौहान है. जिनकी उम्र करीब 40 वर्ष है. उसने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि परमेश्वर गोफ में गिर गए हैं. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर कोयला चुनकर जीवन गुजर बसर करते थे. आज भी वह कोयला चुनने के लिए निकले थे. बारिश के कारण पैर फिसल जाने के कारण वह गोफ में समा गए. बताया जा रहा है कि परमेश्वर का पूरा परिवार बेलगड़िया में शिफ्ट हो चुका था. वह अकेला ही घनुडीह में रहते थे.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और वहां का जायजा लिया फिर बाद वापस लौट गए. रेस्क्यू टीम में शामिल अधिकारी से पूछने पर उसने बताया कि जांच के लिए वह पहुंचे हैं. मामले की रिपोर्ट बीसीसीएल अधिकारी को देने की बात उन्होंने कही है.