धनबादः ठग जालसाजी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इसमें वे आला अधिकारियों को भी मोहरा बनाने से नहीं चूक रहे. ऐसा ही एक मामला धनबाद में सामने आया. यहां अज्ञात शख्स जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की पिक्चर व्हाट्सएप डीपी में लगाकर लोगों को मैसेज भेज रहा है और ठगी का प्रयास कर रहा है. डीसी को यह पता चला तो उन्होंने लोगों को सचेत किया और संबंधित नंबर से कोई संदेश मिलने पर उसके अनुरूप काम न करने की हिदायत दी.
ये भी पढ़ें-बढ़ रहा साइबर ठगी का जाल, सतर्क रहकर ही बच सकते हैं
बता दें कि मोबाइल नंबर 9528765084 पर व्हाट्सएप आईडी क्रिएट कर कोई शख्स धनबाद डीसी की पिक्चर का डीपी के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. इस प्रोफाइल से जिले के कई लोगों को मैसेज भेजे गए और कुछ मांग रखी गई. जब उपायुक्त को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सभी लोगों को सावधान किया और अपील की कि लोग ऐसे संदेश, प्रलोभन व धोखाधड़ी से बचें और 9528765084 नंबर से आए मैसेज के झांसे में न आएं, बल्कि फर्जी व्यक्ति पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 22 अप्रैल 2022 को मोबाइल नंबर 7249402773 से इसी प्रकार से उपायुक्त के नाम से फर्जी आईडी बनाकर जालसाजी का प्रयास किया गया था.