धनबाद: राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पलटनटांड मैदान में महाधरना का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोगों ने सरकार से राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: एसएनएमएमसीएच में गार्ड ने कैंटीन स्टाफ को पीटा, मास्क नहीं लगाने पर हुआ विवाद
सालों से कर रहे प्रखंड बनाने की मांग
लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से हम राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया था कि सरकार बनने के बाद राजगंज को प्रखंड का दर्जा दिया जाएगा. सरकार बने हुए 1 साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है.
'मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव'
उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए महाधरना का आयोजन किया गया है. स्थानीय हलधर महतो ने बताया कि अगर सरकार मांग पर विचार नहीं करती है तो हम मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे. उन्होंने बताया कि अर्जुन मुंडा और रघुवर दास ने भी पहले प्रखंड का दर्जा दिए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन यहां से जाने के बाद वह भी भूल गए. राज्य में अब जेएमएम की सरकार है. उनसे उम्मीद है कि इस मांग को वह जरुर पूरा करेंगे.