धनबाद: बाघमारा के शास्त्री नगर के फीडर से दर्जनों इलाकों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है. इस वजह से कई गांवों में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. वहीं, दूसरे क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई काफी बेहतर थी. इस वजह से आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने घंटों जेई को बंधक बनाए रखा.
15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान
ग्रामीणों के हंगामे की खबर जब दूसरे गांव पहुंची तो वह भी भारी संख्या में बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे. पूछताछ के दौरान जेई द्वारा किसी प्रकार का ठोस जवाब नहीं दिए जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए उसे बंधक बना लिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बाघमारा एसडीओ अनिल कुमार ने 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान किए जाने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
ये भी पढ़ें-क्या अंधेरे में होगा बच्चों का भविष्य 'उज्ज्वल'! दुमका के 694 सरकारी स्कूलों में नहीं है बिजली
हजारों की आबादी बिजली समस्या से ग्रसित
बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जब विभाग द्वारा बिजली बिल वसूलने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाती है तो ऐसी स्थिति में उपभोक्ता बिजली समस्या से परेशान क्यों हो रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले तीन दिनों से हजारों की आबादी बिजली समस्या से ग्रसित है. विभाग द्वारा एक ही फीडर से दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने का प्रयास किया जा रहा था.
बढ़ जाएगी बिजली आपूर्ति की समस्या
वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि एक ही फीडर से बिजली आपूर्ति अन्य गांव को सप्लाई करने से बिजली की समस्या बढ़ जाएगी. इसके अलावा बिजली विभाग के एसडीएम ने कहा कि रेलवे के पास केबल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण डुमरी सहित अन्य गांव की बिजली बाधित है. इस कारण बाघमारा फीडर से जोड़ बिजली सप्लाई करने का काम किया जा रहा है, लेकिन बाघमारा के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.