धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिले भर में चल रही कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) बदहाली और लापरवाही का शिकार होते जा रहा है. एक ओर जहां वैक्सीन की आपूर्ति में भारी कमी हो रही है. वहीं वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हंगामा भी हो रहा है. शहर के रेड क्रॉस भवन में गुरुवार को अराजकता की स्थिति देखने को मिली, जहां शहर के विभिन्न क्षेत्र से लोग वैक्सीन लेने पहुंचे थे, वहां व्यवस्था का अभाव था, जिसके वजह से भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया. सेंटर पर हंगामा होने से वैक्सीनेशन अभियान में बाधा उत्पन्न हो गई.
इसे भी पढे़ं: रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में जांच से हाई कोर्ट असंतुष्ट, मांगी पूरी जांच रिपोर्ट
वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों का कहना है, कि जिले में वैक्सीन की कमी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और वैक्सीनेशन से जुड़े पदाधिकारियों के स्पष्ट नहीं करने की वजह से कई बंद सेंटरों पर भी लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अगर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी लोगों को स्पष्ट बता दें, कि वैक्सीन है या नहीं तो सेंटर पर लोगों की भीड़ जमा नहीं होगी. उन्होंने कहा, कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण कई सेंटरों पर लगातार हंगामा हो रहा है.
वैक्सीनेशन अभियान पर लग सकता है विराम
वहीं जानकार बताते हैं, कि अगर ऐसी ही अराजक स्थिति कायम रही, तो वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी संघर्ष में वैक्सीनेशन अभियान पर विराम सकता है, जिससे अभियान के विफल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढे़ं: पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर तीसरी बार हमला, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी
राज्य में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
झारखंड में अब तक कुल 74 लाख 53 हजार 642 लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें 62 लाख 35 हजार 379 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है, जबकि 12 लाख 18 हजार 263 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.