धनबाद: जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर था. उन्होंने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. घटना जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड कौवाबांध के पास की है.
यह भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: कार ने दो बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
मृतक की पहचान भितिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय अरशद अंसारी के रूप में की गई है. घटना के बाद लोग सड़क पर उतर गए. मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड के दोनो लाइन को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की.
इसी बीच कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. प्रखंड द्वारा दिये जाने वाले मुआवजे की राशि को मृतक के परिजनों को दिलाने का भरोसा दिलाया गया. जिसके बाद जाम हटा और यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से बहाल की गई.
सड़क में मौजूद अवैध कट के कारण हो रहे हादसे: थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जिस कारण सड़क कई जगहों पर काफी संकीर्ण हो गई है. कई अवैध कट भी हैं. इस कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहें है. जिसमें लोग अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं.