धनबाद: बाघमारा के कतरास वासियों को आशियाना उजड़ने का भय सताने लगा है. JRDA के सर्वे के खिलाफ क्रमिक विकास मंच ने कतरास थाना चौक पर 'चौराहे पर चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया. चर्चा के दौरान मंच के नेतृत्वकर्ता नितेश ठक्कर ने कहा कि JRDA का सर्वे सरकारी आतंकवाद फैला रही है.
कार्यक्रम में स्थानिय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वे के माध्यम से बीसीसीएल जनता में भय का माहौल पैदा कर रही है. यह सर्वे पूरी तरह से गलत है. जिसको रक्षा करनी थी, जिसे भू-धंसान से बचाना था आज वही भू-धंसान का डर दिखा रहे हैं.
कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता नितेश ठक्कर ने स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विधायक इस मुद्दे पर बहस करने की चुनौती देते फिर रहे हैं पर आज आम जनता उन्हें सर्वे सहित कतरास की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बहस की चुनौती देती है.
ये भी पढ़ें:- भारत रत्न जेआरडी टाटा की मनाई गई 115वीं जयंती, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
विस्थापन को लेकर कतरास के लोगों ने थाना चौक को बहस के लिए चिंहित कर लिया है. वह स्थानिय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को समय तय करने को कहा. इस पर ढुल्लू महतो को जवाब देना होगा. सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी और रविन्द्र कुमार पांडेय से भी जवाब मांगा है.