ETV Bharat / state

धनबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, फिर भी बिना मास्क के घूम रहे लोग - People are not following social distancing in Dhanbad

झारखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, झारखंड में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. धनबाद में लगभग 60 मरीज हो चुके हैं. बावजूद इसके लोग बेपरवाह हैं और मास्क तक नहीं लगा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की भी जिले में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

Number of corona patients increasing continuously in Dhanbad
धनबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 8:02 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कुछ दिनों से लगातार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. दो-दो बार धनबाद जिले के सभी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए थे, लेकिन फिर से कोरोना ने जिले में पांव पसारा है और लगभग 60 मरीज अब जिले में हो चुके हैं. बावजूद इसके लोग बेपरवाह हैं और मास्क तक नहीं लगा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की भी जिले में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कुछ दिनों पहले तक जिले के सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके थे और जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं था, लेकिन फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में 1 सप्ताह के अंदर ही बेहताशा वृद्धि भी हुई है और यह सिलसिला लगातार जारी है. कुछ दिनों से प्रत्येक दिन जिले के विभिन्न इलाकों से कोरोना मरीज मिल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: दुमकाः श्रावणी मेले को लेकर हेमंत सरकार के फैसले पर बोले निशिकांत, कहा- झेलना होगा बाबा का प्रकोप


इसके बावजूद जिले में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से लोगों से मानो कोरोना का खौफ ही खत्म हो गया है. लोग न ही मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. बेवजह लोग घरों से भी निकल रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ईटीवी भारत की टीम ने आज जिले के जिला परिषद मैदान में लग रही दुकानों में जाकर इसका जायजा लिया. जिला परिषद मैदान में जितने भी दुकान में लगी हुई थी, लगभग सभी दुकानदार बिना मास्क के ही नजर आ रहे थे. ईटीवी भारत के कैमरे को देखने के बाद लोगों ने मास्क पहनना शुरू किया. लोगों ने बताया कि उन्हें जानकारी है कि मास्क लगाना अनिवार्य है लेकिन कभी-कभी वह मास्क को खोल देते हैं. वहीं, जब इस पूरे मामले से धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम और जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रयास किया जाएगा लोगों से अपील की जा रही है कि वह इन सभी चीजों का पालन जरूर करें. अगर उसके बावजूद लोग अपना रवैया नहीं बदलते हैं तो जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई आगे आने वाले दिनों में करेगी. साथ ही साथ मास्क नहीं लगाने पर जिला प्रशासन फाइन को भी बढ़ाने की तैयारी में लगा हुआ है.

1 जुलाई को मिले थे 5 मरीज

जिले में कुल पॉजिटिव केस 177 हो गए हैं, हालांकि 118 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट गए हैं. बाकियों का इलाज कोविड-19 अस्पताल धनबाद और जमशेदपुर में चल रहा है. 1 जुलाई को भी जिले में 5 कोरोना मरीज मिले हैं. मंगलवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में टाटा स्टील के दो अधिकारी समेत कुल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक अधिकारी की मां को भी कोरोना हुआ है. इसके बाद डीजीएमएस कार्यालय में दहशत है. संक्रमित अधिकारियों के आवास को महामारी का केंद्र चिह्नित करते हुए प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया है. 29 जून को भी दो मामलों की पुष्टि की गई थी. वहीं, 28 जून शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में एक ही दिन एक साथ 21 नए मरीज मिले थे. कोरोना संक्रमितों के मिलने का ये अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड था. 21 नए मामलों में 20 जोरापोखर पुलिस अंचल क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं धनबाद सरायढेला स्थित बंधन बैंक की महिला कर्मी है, जो अपनी सहकर्मी कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर पुत्री से संक्रमित हो गई है. वहीं, 22 जून को भी धनबाद में एक साथ पांच नए कोरोना कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी. जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल था.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कुछ दिनों से लगातार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. दो-दो बार धनबाद जिले के सभी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए थे, लेकिन फिर से कोरोना ने जिले में पांव पसारा है और लगभग 60 मरीज अब जिले में हो चुके हैं. बावजूद इसके लोग बेपरवाह हैं और मास्क तक नहीं लगा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की भी जिले में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कुछ दिनों पहले तक जिले के सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके थे और जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं था, लेकिन फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में 1 सप्ताह के अंदर ही बेहताशा वृद्धि भी हुई है और यह सिलसिला लगातार जारी है. कुछ दिनों से प्रत्येक दिन जिले के विभिन्न इलाकों से कोरोना मरीज मिल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: दुमकाः श्रावणी मेले को लेकर हेमंत सरकार के फैसले पर बोले निशिकांत, कहा- झेलना होगा बाबा का प्रकोप


इसके बावजूद जिले में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से लोगों से मानो कोरोना का खौफ ही खत्म हो गया है. लोग न ही मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. बेवजह लोग घरों से भी निकल रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ईटीवी भारत की टीम ने आज जिले के जिला परिषद मैदान में लग रही दुकानों में जाकर इसका जायजा लिया. जिला परिषद मैदान में जितने भी दुकान में लगी हुई थी, लगभग सभी दुकानदार बिना मास्क के ही नजर आ रहे थे. ईटीवी भारत के कैमरे को देखने के बाद लोगों ने मास्क पहनना शुरू किया. लोगों ने बताया कि उन्हें जानकारी है कि मास्क लगाना अनिवार्य है लेकिन कभी-कभी वह मास्क को खोल देते हैं. वहीं, जब इस पूरे मामले से धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम और जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रयास किया जाएगा लोगों से अपील की जा रही है कि वह इन सभी चीजों का पालन जरूर करें. अगर उसके बावजूद लोग अपना रवैया नहीं बदलते हैं तो जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई आगे आने वाले दिनों में करेगी. साथ ही साथ मास्क नहीं लगाने पर जिला प्रशासन फाइन को भी बढ़ाने की तैयारी में लगा हुआ है.

1 जुलाई को मिले थे 5 मरीज

जिले में कुल पॉजिटिव केस 177 हो गए हैं, हालांकि 118 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट गए हैं. बाकियों का इलाज कोविड-19 अस्पताल धनबाद और जमशेदपुर में चल रहा है. 1 जुलाई को भी जिले में 5 कोरोना मरीज मिले हैं. मंगलवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में टाटा स्टील के दो अधिकारी समेत कुल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक अधिकारी की मां को भी कोरोना हुआ है. इसके बाद डीजीएमएस कार्यालय में दहशत है. संक्रमित अधिकारियों के आवास को महामारी का केंद्र चिह्नित करते हुए प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया है. 29 जून को भी दो मामलों की पुष्टि की गई थी. वहीं, 28 जून शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में एक ही दिन एक साथ 21 नए मरीज मिले थे. कोरोना संक्रमितों के मिलने का ये अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड था. 21 नए मामलों में 20 जोरापोखर पुलिस अंचल क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं धनबाद सरायढेला स्थित बंधन बैंक की महिला कर्मी है, जो अपनी सहकर्मी कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर पुत्री से संक्रमित हो गई है. वहीं, 22 जून को भी धनबाद में एक साथ पांच नए कोरोना कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी. जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल था.

Last Updated : Jul 2, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.