धनबादः जिले के कतरास थाना परिसर में होली पर्व और शब-ए-बारात को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड प्रधान मीनाक्षी रानी गुड़िया उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ेंःधनबाद के निरसा में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी, सरकार को राजस्व का नुकसान
बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ शांति समिति के सदस्यों ने होली और शब-ए-बारात त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विमर्श किया. प्रशासन ने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी. हुड़दंग और अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.
निगमकर्मियों से आग्रह किया गया कि होली और शब-ए-बारात के दिन जलापूर्ति की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि त्योहार के दिन पानी का संकट नहीं गहराए. इतना ही नहीं, दोनों पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस मौके पर कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल के साथ साथ दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित थे.