ETV Bharat / state

धनबाद: काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे PDS दुकानदार, सरकार से बीमा कराने की मांग

धनबाद के गोपीकांदर प्रखंड के ओड़मो पंचायत अंतर्गत कोल्हा गांव के डीलर चुंडा मरांडी की हत्या के विरोध में डीलर काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. डीलरों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा और डीलरों को बीमा देने की भी मांग की है.

Public Distribution shopkeepers working with black badge in Dhanbad
धनबाद में जनवितरण दुकानदार काला बिल्ला लगाकर कर रहे काम
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:23 PM IST

बाघमारा, धनबाद: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बाघमारा कमिटी राशन का वितरण काला पट्टी लगाकर कर रही है. झारखंड प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स ऐसोसिएसन के अध्यक्ष, ओंकारनाथ झा के निर्देश पर 18 जून 2020 से 25 जून 2020 तक प्रदेश के 26,000 हजार पीडीएस विक्रेता काला बिल्ला लगाकर राशन वितरण करेंगे. दुमका जिला गोपीकांदर प्रखंड के जन वितरण विक्रेता चुंडा मरांडी को राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े रहने को कहने पर कार्डधारी हेमलाल टुडु ने सिर पर डंडा से वार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत, हजारीबाग में 4 महीने में 500 करोड़ होगी खर्च

इस घटना में जनवितरण दुकानदार की मौत हो गई है. बाघमारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों और स्वयं सहायता समूह द्वारा पंचायत के कोल्हा गांव के डीलर चुंडा मरांडी को एक कार्डधारी के द्वारा पीटकर हत्या किए जाने की घोर निंदा करते हुए उन्होंने हत्यारे की जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ ही मृतक के परिजन को 50 लाख मुआवजा के रूप में देने की मांग की है. जन वितरण दुकानदारों पर लगातार हो रहे हमले को देखते हुए झारखंंड के डीलरों ने बीमा कराए जाने की भी मांग की है. साथ ही राशन वितरण के समय सुरक्षा व्यवस्था की जाने की भी मांग की है.

क्या थी घटना

बता दें कि गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कोल्हा गांव का डीलर चुंडा मरांडी 16 जून को अप्रैल-मई माह का चावल बांट रहा था. उस दौरान गांव के ही एक लाभुक हेमलाल टुडू सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए कतार में नहीं लग रहा था. इसी बात को लेकर मारपीट हो गई. डीलर ने उसे समझाने की कोशिश की. उसी दौरान मामला बढ गया और लाभुक ने डीलर के साथ लाठी से मारपीट करना शुरू किया. वहां मौजूद दूसरे लाभुकों ने बीच बचाव किया पर तबतक डीलर घायल हो चुका था. उसके सिर पर चोट लगी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में घायल डीलर चुंडा मरांडी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

बाघमारा, धनबाद: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बाघमारा कमिटी राशन का वितरण काला पट्टी लगाकर कर रही है. झारखंड प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स ऐसोसिएसन के अध्यक्ष, ओंकारनाथ झा के निर्देश पर 18 जून 2020 से 25 जून 2020 तक प्रदेश के 26,000 हजार पीडीएस विक्रेता काला बिल्ला लगाकर राशन वितरण करेंगे. दुमका जिला गोपीकांदर प्रखंड के जन वितरण विक्रेता चुंडा मरांडी को राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े रहने को कहने पर कार्डधारी हेमलाल टुडु ने सिर पर डंडा से वार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत, हजारीबाग में 4 महीने में 500 करोड़ होगी खर्च

इस घटना में जनवितरण दुकानदार की मौत हो गई है. बाघमारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों और स्वयं सहायता समूह द्वारा पंचायत के कोल्हा गांव के डीलर चुंडा मरांडी को एक कार्डधारी के द्वारा पीटकर हत्या किए जाने की घोर निंदा करते हुए उन्होंने हत्यारे की जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ ही मृतक के परिजन को 50 लाख मुआवजा के रूप में देने की मांग की है. जन वितरण दुकानदारों पर लगातार हो रहे हमले को देखते हुए झारखंंड के डीलरों ने बीमा कराए जाने की भी मांग की है. साथ ही राशन वितरण के समय सुरक्षा व्यवस्था की जाने की भी मांग की है.

क्या थी घटना

बता दें कि गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कोल्हा गांव का डीलर चुंडा मरांडी 16 जून को अप्रैल-मई माह का चावल बांट रहा था. उस दौरान गांव के ही एक लाभुक हेमलाल टुडू सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए कतार में नहीं लग रहा था. इसी बात को लेकर मारपीट हो गई. डीलर ने उसे समझाने की कोशिश की. उसी दौरान मामला बढ गया और लाभुक ने डीलर के साथ लाठी से मारपीट करना शुरू किया. वहां मौजूद दूसरे लाभुकों ने बीच बचाव किया पर तबतक डीलर घायल हो चुका था. उसके सिर पर चोट लगी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में घायल डीलर चुंडा मरांडी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.