ETV Bharat / state

पीबी एरिया जीएम कार्यालय में पार्वती की मौत के बाद जारी है विरोध प्रदर्शन, कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

धनबाद में बीसीसीएल पीबी एरिया जीएम कार्यालय में पार्वती कुमारी का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है. घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारियों ने मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

parvati-death-in-pb-area-gm-office-protest-in-dhanbad
पार्वती की मौत के बाद प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 11:52 AM IST

धनबाद: बीसीसीएल पीबी एरिया जीएम कार्यालय में पार्वती कुमारी का शव मिलने के बाद जीएम पीके मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. पुटकी प्रभु महतो चौक से पुटकी थाना मोड़ तक शांति पूर्ण तरीके से निकाले गए इस मार्च के दौरान सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़ें- बीसीसीएल जीएम कार्यालय में युवती का शव मिलने का मामला: पीड़ित परिवार से मिले सुदेश महतो और ढुल्लू महतो, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई

गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में गुस्सा: कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पुलिस पर जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक घटना के 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पुलिस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर शांति पूर्ण कैंडल मार्च से पुलिस नहीं मानती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन से भी पिछे नहीं हटेंगे.

क्या है पूरा मामला: आपको बता दें कि 21 मार्च को बलिहारी गांव के रहने वाले फकीर चंद की पुत्री पार्वती का शव पीबी एरिया स्थित जीएम कार्यालय के महिला शौचालय में फंदे से झूलता पाया गया था. इसके बाद मामले की जानकारी मृतका के परिजन और पुलिस को दी गई थी. पार्वती के परिजनों ने पार्वती की हत्या का आरोप पीबी एरिया के महाप्रबंधक पीके मिश्रा और कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार पर लगाया था. दोनो के खिलाफ हत्या का लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस के द्वारा अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में ग्रामीण शव के साथ 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं फिलहाल इस मामले में एसआईटी की टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

धनबाद: बीसीसीएल पीबी एरिया जीएम कार्यालय में पार्वती कुमारी का शव मिलने के बाद जीएम पीके मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. पुटकी प्रभु महतो चौक से पुटकी थाना मोड़ तक शांति पूर्ण तरीके से निकाले गए इस मार्च के दौरान सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़ें- बीसीसीएल जीएम कार्यालय में युवती का शव मिलने का मामला: पीड़ित परिवार से मिले सुदेश महतो और ढुल्लू महतो, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई

गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में गुस्सा: कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पुलिस पर जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक घटना के 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पुलिस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर शांति पूर्ण कैंडल मार्च से पुलिस नहीं मानती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन से भी पिछे नहीं हटेंगे.

क्या है पूरा मामला: आपको बता दें कि 21 मार्च को बलिहारी गांव के रहने वाले फकीर चंद की पुत्री पार्वती का शव पीबी एरिया स्थित जीएम कार्यालय के महिला शौचालय में फंदे से झूलता पाया गया था. इसके बाद मामले की जानकारी मृतका के परिजन और पुलिस को दी गई थी. पार्वती के परिजनों ने पार्वती की हत्या का आरोप पीबी एरिया के महाप्रबंधक पीके मिश्रा और कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार पर लगाया था. दोनो के खिलाफ हत्या का लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस के द्वारा अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में ग्रामीण शव के साथ 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं फिलहाल इस मामले में एसआईटी की टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.