धनबादः जिले के चिरकुंडा स्थित एसजीडी मॉडर्न स्कूल परिसर में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल अभिभावकों ने बच्चों की फीस जमा करने में हुए देरी के कारण स्कूल प्रबंधन पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामे को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें- 20 सूत्रीय क्रियान्वयन और निगरानी समिति के गठन की कवायद तेज, जानिए समिति में एंट्री का क्या हो सकता है आधार
मासिक शुल्क को लेकर हंगामा
अभिभावकों का कहना है कि पूर्व में यह कहा गया था कि किस्त के रूप में बच्चों का मासिक शुल्क जमा करा सकते हैं, लेकिन स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस जमा नहीं कराने को लेकर बुकलेट नहीं दिया गया. विरोध करने पर स्कूल प्रबंधन ने महिला अभिभावकों के ऊपर अभद्र टिप्पणी की. जिसके बाद स्कूल पहुंचे सभी अभिभावक आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची चिरकुंडा थाना की पुलिस ने हंगामे को शांत कराया. वहीं मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने खुद को पाक-साफ बताया है. स्कूल प्रबंधन ने अभद्र टिप्पणी करने जैसी बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उल्टा अभिभावकों ने उनके साथ गलत किया है.