धनबादः बलियापुर प्रखंड के कुसमाटांड नया प्राथमिक विद्यालय निमटांड के पारा टीचर 40 वर्षीय विमल बास्की की मौत हो गई. घर वालों के मुताबिक उसे ठंड लग गई थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर टीचर की मौत की खबर से उसकी मां की भी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-ओला-उबर के टैक्सी चालकों ने रखी हड़ताल, किराया दर बढ़ाने की मांग
परिजनों के मुताबिक सुबह सोकर उठने के बाद उसे काफी ठंड लग रही थी, उसका पूरा शरीर कांप रहा था. कुछ बोल पाने में भी वह असमर्थ था. उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे झरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजनों को विश्वास नहीं हुआ, फिर उसे जिले के एक बड़े अस्पताल में ले जाया गया. यहां भी डॉक्टर ने उसके मौत होने की पुष्टि की. अंततः परिजन उसे लेकर कुसमाटांड ताड़गाछ घर पहुंचे, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बिचोली देवी बेहोश हो गई.मां को झरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.