धनबाद: झरिया इलाके के रहने वाले शहीद शशिकांत पांडेय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई. 4 वर्ष पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने उन्हें अपने गोली का निशाना बनाया था.
शहीद शशिकांत पांडेय की चौथी पुण्यतिथि
शहीद शशिकांत पांडेय की पुण्यतिथि ग्रामीण एकता मंच गोपालीचक 2 नंबर स्थित केंद्रीय कार्यालय में मनाई गई. ग्रामीण एकता मंच के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में पंहुचकर शहीद के तस्वीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी. उसके बाद मंच के सभी सदस्यों ने शहीद के आवास जोड़ापोखर के समीप उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद थाना में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, जवानों में नहीं दिखा उत्साह
चार साल पहले निकली गई थी शवयात्रा
शहीद के सम्मान में झारखंड सरकार की तरफ से उनके परिजनों को जमीन और नौकरी दी जा चुकी है. 4 वर्ष पूर्व जब उनका पार्थिव शरीर धनबाद लाया गया था तो उस समय शवयात्रा में उनके सम्मान में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.