ETV Bharat / state

धनबाद: आउटसोर्सिंग कंपनी ने 36 स्थानीय कर्मियों को नौकरी से निकाला, काम बंद करने की दी गई चेतावनी - स्थानीय कर्मियों को कंपनी से निकाला गया

बाघमारा, धनबाद जिले में आउटसोर्सिंग कंपनी से स्थानीय 36 कर्मियों को निकाल दिया गया है. इसे लेकर स्थानीय कर्मियों और बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता की गई, जिसमें युवकों ने डेको आउटसोर्सिंग कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाया है. साथ ही कंपनी के काम को 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करने के लिए कहा.

dhanbad news in hindi
आउटसोर्सिंग कंपनी
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:13 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत मन्द्रा में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी ने स्थानीय 36 कर्मियों को काम से बाहर निकाल दिया है. इससे उनमें भारी आक्रोश है. इस संबंध में मुराईडीह पीओ ऑफिस में त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें स्थानीय कर्मियों, बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई.

काम से निकाले गए युवकों ने कहा कि डेको आउटसोर्सिंग कंपनी अपनी मनमानी कर रही है. बिना वजह 36 लोगों को काम से निकाल दिया है. कंपनी हमारी जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर ट्रांसपोर्टिंग के लिए उपयोग कर रही. हमारे जमीन पर ओबी डम्प कर रही है. कंपनी के इस काम को अगर ग्रामीण रोकते हैं , तो झूठा मुकदमा किया जाता है.


इसे भी पढ़ें-धनबादः प्राइवेट कोचिंग संचालक सब्जी बेचने को हुए मजबूर, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

कंपनी के काम को किया जाएगा बंद
कंपनी भेदभाव कर स्थानीय शिक्षित के बजाय कम पढ़े लिखे व बाहरी मजदूरों को रख रही है. हेवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ गई है. नियम विरुद्ध हेवी ब्लास्टिंग करने के कारण पत्थर उड़कर घरों तक पहुंच रहे हैं. कई ग्रामीण इसमें घायल होते रहते हैं. साथ ही पानी का जलस्रोत सूख चुका है. चापाकल, कुआं तालाब सभी सूख गए हैं. कंपनी की मनमानी के कारण सभी ग्रामीण आहत हैं. इसलिय कंपनी के काम को 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन समय के बंद कर दिया जाएगा. कंपनी अपनी मनमानी से सभी ग्रामीणों का केवल शोषण करना चाहती है. ग्रामीण इसको सहन नहीं करेगे.

ये लोग रहे मौजूद
मौके पर हेमंत रवानी, गौतम रवानी, दीपक रवानी, प्रीतम चौहान ,महेंद्र चौहान उर्फ गुड्डी ,अरुण साव, मनोज साव ,सुनील रवानी , प्रकाश साव, धर्मेंद्र रवानी सहित अन्य रैयत मौजूद रहे.

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत मन्द्रा में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी ने स्थानीय 36 कर्मियों को काम से बाहर निकाल दिया है. इससे उनमें भारी आक्रोश है. इस संबंध में मुराईडीह पीओ ऑफिस में त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें स्थानीय कर्मियों, बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई.

काम से निकाले गए युवकों ने कहा कि डेको आउटसोर्सिंग कंपनी अपनी मनमानी कर रही है. बिना वजह 36 लोगों को काम से निकाल दिया है. कंपनी हमारी जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर ट्रांसपोर्टिंग के लिए उपयोग कर रही. हमारे जमीन पर ओबी डम्प कर रही है. कंपनी के इस काम को अगर ग्रामीण रोकते हैं , तो झूठा मुकदमा किया जाता है.


इसे भी पढ़ें-धनबादः प्राइवेट कोचिंग संचालक सब्जी बेचने को हुए मजबूर, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

कंपनी के काम को किया जाएगा बंद
कंपनी भेदभाव कर स्थानीय शिक्षित के बजाय कम पढ़े लिखे व बाहरी मजदूरों को रख रही है. हेवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ गई है. नियम विरुद्ध हेवी ब्लास्टिंग करने के कारण पत्थर उड़कर घरों तक पहुंच रहे हैं. कई ग्रामीण इसमें घायल होते रहते हैं. साथ ही पानी का जलस्रोत सूख चुका है. चापाकल, कुआं तालाब सभी सूख गए हैं. कंपनी की मनमानी के कारण सभी ग्रामीण आहत हैं. इसलिय कंपनी के काम को 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन समय के बंद कर दिया जाएगा. कंपनी अपनी मनमानी से सभी ग्रामीणों का केवल शोषण करना चाहती है. ग्रामीण इसको सहन नहीं करेगे.

ये लोग रहे मौजूद
मौके पर हेमंत रवानी, गौतम रवानी, दीपक रवानी, प्रीतम चौहान ,महेंद्र चौहान उर्फ गुड्डी ,अरुण साव, मनोज साव ,सुनील रवानी , प्रकाश साव, धर्मेंद्र रवानी सहित अन्य रैयत मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.