धनबाद: जिले में 'दि धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड' की ओर से सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के किसानों के बीच 78 लाख रुपए का ऋण बांटा गया.
ऑर्गेनिक खेती को प्राथमिकता
इस दौरान बैंक के प्रबंधक ने बताया कि कॉपरेटिव बैंक किसानों का बैंक है. जो किसानों को कृषि से संबंधित संसाधनों को मुहैया कराने के लिए हर संभव तत्पर रहता है. ऐसे में (koppl) कोप्पल नामक संस्था ने समूह बनाकर ऑर्गेनिक खेती को कोयलांचल में बढ़ावा दिया है. कोप्पल के निदेशक अशोक सिंह ने बताया कि कोयलांचल को देश के मानचित्र पर ऑर्गेनिक खेती के हब के तौर पर मान्यता दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें-जीजा ने नाबालिग साली का किया था अपहरण, इलाहाबाद से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से कृषि को बढ़ावा
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने बताया कि ऑर्गेनिक खेती से उन्हें उत्साहवर्धक परिणाम मिला है. जिससे वह काफी प्रभावित हैं. भविष्य में उनकी योजना है कि वो अपने खेतों में ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से कृषि को बढ़ावा देंगे.