ETV Bharat / state

सात साल बाद धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी - विधायक ढुल्लू महतो

DC passenger train started. सात साल बाद धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इसी ट्रेन की वजह से ही इस रूट को डीसी लाइन कहा जाता है. डीसी ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है.

Operation of Dhanbad Chandrapura passenger train started from today
Operation of Dhanbad Chandrapura passenger train started from today
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 12:20 PM IST

धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

धनबादः आज से धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. पिछले सात साल से इस ट्रेन का परिचालन बंद था. ट्रेन के शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. जून 2017 को आग का खतरा बताकर इसका परिचालन बंद कर दिया गया था.

बता दें धनबाद-चंद्रपुरा ट्रेन का ठहराव पहले की तरह ही कतरासगढ़ स्टेशन पर रहेगा. ट्रेन के पहुंचते ही कतरास कोयलांचलवासियों के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने ट्रेन के चालक-गार्ड का स्वागत किया. डीसी ट्रेन के ठहराव से लोगों में भारी खुशी है. वहीं विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने डीसी रेल लाइन में खतरा बता कर बंद होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं, जो लोग षड्यंत्र रच रहे है, उनलोगों को यह याद होना चाहिये कि केंद्र सरकार कतरासगढ़ स्टेशन के सौंद्रयीकरण के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च कर रही है. सौंद्रीयकरण को लेकर कार्य शुरू है. इसलिए कोई बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास नहीं करें.

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने डीसी लाइन में बंद ट्रेनों को शुरू कराने के लिये कभी भी कोई प्रयास नहीं किया. रेल मंत्रालय को कभी इसे लेकर कोई अनुशंसा तक नहीं किया. सरकार को राज्य की खनिज संपदा लूटने से समय नहीं मिल रहा है. क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान करने का प्रयास हमलोगों का हमेशा जारी रहेगा. वही सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि डीसी ट्रेन को शुरू करने को लेकर कई बार रेल मंत्री से मिलने का काम उन्होंने किया. जिसका परिणाम है कि डीसी ट्रेन आज से शुरू हो गई है.

बता दें कि कभी कतरासगढ़ स्टेशन से होकर 26 जोड़ी ट्रेन गुजरती थी. कई ट्रेनों का यहां ठहराव भी था. इसी बीच, डीसी रेल लाइन को अग्निप्रभावित बताकर ट्रेनों के परिचालन को जून 2017 में बंद कर दिया गया था. सांसद और विधायक के प्रयास से और स्थानीय लोगों के आंदोलन की वजह से फिर डीसी रेलवे लाइन पर परिचालन शुरू किया गया. अब तक 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः

डीसी रेल लाइन को आग से खतरा, डीजीएमएस महानिदेशक ने कहा- जरा सी चूक और हो सकता है बड़ा हादसा

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर चार साल बाद फिर दौड़ेगी डीसी ट्रेन, 10 जनवरी से होगा परिचालन

धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

धनबादः आज से धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. पिछले सात साल से इस ट्रेन का परिचालन बंद था. ट्रेन के शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. जून 2017 को आग का खतरा बताकर इसका परिचालन बंद कर दिया गया था.

बता दें धनबाद-चंद्रपुरा ट्रेन का ठहराव पहले की तरह ही कतरासगढ़ स्टेशन पर रहेगा. ट्रेन के पहुंचते ही कतरास कोयलांचलवासियों के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने ट्रेन के चालक-गार्ड का स्वागत किया. डीसी ट्रेन के ठहराव से लोगों में भारी खुशी है. वहीं विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने डीसी रेल लाइन में खतरा बता कर बंद होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं, जो लोग षड्यंत्र रच रहे है, उनलोगों को यह याद होना चाहिये कि केंद्र सरकार कतरासगढ़ स्टेशन के सौंद्रयीकरण के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च कर रही है. सौंद्रीयकरण को लेकर कार्य शुरू है. इसलिए कोई बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास नहीं करें.

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने डीसी लाइन में बंद ट्रेनों को शुरू कराने के लिये कभी भी कोई प्रयास नहीं किया. रेल मंत्रालय को कभी इसे लेकर कोई अनुशंसा तक नहीं किया. सरकार को राज्य की खनिज संपदा लूटने से समय नहीं मिल रहा है. क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान करने का प्रयास हमलोगों का हमेशा जारी रहेगा. वही सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि डीसी ट्रेन को शुरू करने को लेकर कई बार रेल मंत्री से मिलने का काम उन्होंने किया. जिसका परिणाम है कि डीसी ट्रेन आज से शुरू हो गई है.

बता दें कि कभी कतरासगढ़ स्टेशन से होकर 26 जोड़ी ट्रेन गुजरती थी. कई ट्रेनों का यहां ठहराव भी था. इसी बीच, डीसी रेल लाइन को अग्निप्रभावित बताकर ट्रेनों के परिचालन को जून 2017 में बंद कर दिया गया था. सांसद और विधायक के प्रयास से और स्थानीय लोगों के आंदोलन की वजह से फिर डीसी रेलवे लाइन पर परिचालन शुरू किया गया. अब तक 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः

डीसी रेल लाइन को आग से खतरा, डीजीएमएस महानिदेशक ने कहा- जरा सी चूक और हो सकता है बड़ा हादसा

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर चार साल बाद फिर दौड़ेगी डीसी ट्रेन, 10 जनवरी से होगा परिचालन

Last Updated : Jan 10, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.