धनबादः चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के पास बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने विनोद झा नाम के व्यक्ति को गोली मार दी. आसपास के लोग घायल विनोद झा को उठाकर स्थानीय नर्सिंग होम ले गए, जहां से उन्हें एसएन एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची, एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा भी पहुंचे. पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-'लोकतंत्र के मंदिर' में प्रवेश के लिए लगी शर्त, कोरोना जांच के लिए परिसर में माननीयों की कतार
हत्या क्यों हुई ? किसने किया, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. इधर वारदात की जानकारी से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हत्यारों ने विनोद को दो गोली मारी, जिसमें 1 गोली उसकी बाईं बांह पर और दूसरी पेट में लगी. पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है. हत्या किसने की, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. इधर मृतक की पत्नी और पुत्री ने कुख्यात अपराधी मिंटू कश्यप पर जान से मारने का आरोप लगाया है. विवाहिता का कहना है कि कई महीने से मिंटू कश्यप उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था. इधर एसडीपीओ निरसा विजय कुशवाहा ने कहा कि पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है.