धनबाद: जिले में निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज में जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: पुलिस से बचकर भागने में कार डिवाइडर से टकराई, 19 किलो चांदी की ईंट बरामद, तीन गिरफ्तार
स्थानीय लोगों का कहना है कि ईसीएलकर्मी बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे लोग गिर गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएमसीएच लाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान हरिजन टोला निरसा निवासी मदन चक्रवर्ती के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति का नाम मजरूल इस्लाम बताया जाता है.