धनबाद: जिले में गुरुवार को तोपचांची थाना अंतर्गत मानटांड चौक के समीप जीटी रोड पर एक सड़क हादसा हुआ. जहां रामाकुंडा गांव से तोपचांची जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से रामाकुंडा निवासी नेपाल कुम्हार की मौत हो गई.
जीटी रोड पर एक सड़क हादसा
मृतक साइकिल से तोपचांची की ओर जा रहा था. इस दौरान वह तेज गति से आ रहे किसी वाहन की चपेट में हादसे का शिकार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं- धनबाद: कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ट्रेन से कटकर हुई थी मौत
कुछ वर्ष पूर्व नेपाल कुम्हार के पुत्र की मौत भी ट्रेन से कटकर हो गई थी. मृतक का अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और दो बेटा है.घटना की खबर मृतक के गांव रामाकुंडा गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जिसके बाद परिजनों का बुरा हाल है. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई.