धनबाद: कोयलांचल में हाइवा का कहर लगातार जारी है. एनएच 2 पर अज्ञात हाइवा ने एक बाइक को कुचल दिया. जिसमें बाइकसवार एक शख्स की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हैं.
निरसा के लखीमाता के पास एनएच2 पर यह हादसा हुआ. जहां एक हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइकसवार को कुचल दिया. जिसमें बाइक सवार एक की मौत हो गई. जबकि 2 लोगों को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ को समझा कर हटाया गया.
जानकारी के अनुसार निरसा खुदिया के रहनेवाले दीपक चौहान दो साथियों के साथ बाइक से चिरकुंडा जा रहे थे. इसी क्रम में लखीमाता कोलियरी के पास तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गई.