धनबादः जिले में एक बुजुर्ग ने धारदार हथियार से खुद की गर्दन काटकर जान देने की कोशिश की. घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. हालांकि स्थिति बेहद गंभीर होने के बावजूद भी पीएमसीएच के डॉक्टर उसकी जान बचाने में सफल रहे.
और पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव
पारिवारिक विवाद में उठाया कदम
गिरिडीह प्रखंड के बिरनी प्रखंड के रहनेवाले बुजुर्ग चंदर दास ने तेज धारदार हथियार से खुद की गर्दन काटकर जान देने की कोशिश की. पारिवारिक विवाद के कारण बुजुर्ग की ओर से यह कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है. परिजनों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके गर्दन में काफी गहरा जख्म हो चुका था. पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने मामले की सूचना ईएनटी सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार को दी. ओपीडी में मरीजों को देख रहे डॉक्टर जितेंद्र चौरसिया मरीज को देखने के बाद ऑपरेशन थियेटर में ले गए. ऑपरेशन के बाद मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली. ऑपरेशन में शामिल डॉक्टरों की टीम के मुताबिक बुजुर्ग के गर्दन का जख्म काफी गहरा था. श्वांस नली को जख्म छू रही थी. ऑपरेशन के दौरान श्वांस नली को बचाया गया.