धनबादः जिले के पीएमसीएच स्थित कैथ लैब में संचालित कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक नर्स अचानक बेहोश हो गई. इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल के ही इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ
ड्यूटी के दौरान नर्स बेहोश
सहकर्मियों ने बताया कि पिछली रात से ही नर्स लगातार ड्यूटी कर रही थी, जब से यहां कोविड अस्पताल बना है वह लगातार अपनी ड्यूटी कर रही है. इसे फिलहाल हल्का बुखार और सिर में दर्द भी है. चक्कर आने के बाद वह गिर गई थी. बेहोश होने के कारण उसे भर्ती कराया गया है. वहीं, चिकित्सकों ने नर्स की कोविड जांच का निर्देश अस्पताल में मौजूद लैब टेक्नीशियन को दिया है. बता दें कि आईसीएमआर के नियमों के मुताबिक 1 सप्ताह तक लगातार कोविड-19 ड्यूटी करने वाले चिकित्सक और पारा चिकित्सा कर्मियों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है.