ETV Bharat / state

जबलपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का होगा काम, पूर्व मध्य रेलवे के ट्रेनों के परिचालन में बदलाव - East Central Railway

सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरु किया जाएगा. नॉन इंटरलॉकिंग के कारण पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं.

ranchi news
dhanbad train route change
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 1:46 PM IST

धनबाद: जबलपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क (Non Interlocking in Jabalpur Railway Division) के कारण कई ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होंगे. नॉन इंटरलॉकिंग सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशन के बीच नवनिर्मित दोहरीकृत रेलखंड पर किया जा रहा है. इस वजह से पूर्व मध्य रेल ( East Central Railway) की या उससे गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग के कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि पांच ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: घर से चादर ले जाने जरूरत नहीं, इन ट्रेनों में मिलेगी बेडशीट, देखें लिस्ट

रद्द ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से)

1.22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13.04.22 और 16.04.22
2.22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14.04.22 और 19.04.22
3.22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17.04.22
4.22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18.04.22


ट्रेन रुट में परिवर्तन
1.13.04.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी.
2.16.04.22 को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी.
3.18.04.22 को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी.
4.14.04.22 को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी.
5.18.04.22 को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी.




धनबाद: जबलपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क (Non Interlocking in Jabalpur Railway Division) के कारण कई ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होंगे. नॉन इंटरलॉकिंग सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशन के बीच नवनिर्मित दोहरीकृत रेलखंड पर किया जा रहा है. इस वजह से पूर्व मध्य रेल ( East Central Railway) की या उससे गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग के कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि पांच ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: घर से चादर ले जाने जरूरत नहीं, इन ट्रेनों में मिलेगी बेडशीट, देखें लिस्ट

रद्द ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से)

1.22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13.04.22 और 16.04.22
2.22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14.04.22 और 19.04.22
3.22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17.04.22
4.22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18.04.22


ट्रेन रुट में परिवर्तन
1.13.04.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी.
2.16.04.22 को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी.
3.18.04.22 को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी.
4.14.04.22 को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी.
5.18.04.22 को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.