धनबादः वित्त रहित कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन को लेकर राहत भरी खबर सामने है. दरअसल, राज्य सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग ने वेतन मद की राशि की निकासी पर लगाई गई रोक को हटा लिया है. मामले में वित्त विभाग को संबंधित आदेश भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची: बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में 5 लोग पुलिस की हिरासत में, वर्चुअल नंबर से किया था मैसेज और कॉल
राशि की निकासी पर थी रोक
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन वित्त रहित कॉलेजों के लिए 8 करोड़ 86 लाख के निकासी के आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं. इस राशि की निकासी केवल वेतन मद के लिए होगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण वित्त रहित कॉलेजों की मार्च महीने में जारी राशि पर निकासी के लिए रोक लगा दी गई थी, जिस कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन इस राशि की निकासी नहीं कर पा रहा था. अप्रैल महीने से ही बीबीएमकेयू के अधीन वित्त रहित कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा था. लॉकडाउन का असर भी इनके वेतन पर पड़ा है.