धनबाद: कोयलांचल में कांग्रेस के कार्यक्रम में अनुशासनहीनता कोई नई बात नहीं है. पार्टी कार्यालय में कार्यक्रमों के दौरान अक्सर यह दिखती रहती है, लेकिन बुधवार को यह नजारा सड़कों पर भी दिखा. पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता धक्का-मुक्की करते दिखे. इस वजह से पूरा कार्यक्रम मजाक बनकर रह गया.
कांग्रेस में तालमेल में कमी
धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी की आपसी एकजुटता और अनुशासनहीनता पर प्रश्नचिन्ह उठना लाजिमी है. यहां कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी का दो पुतला दहन किया. महज 10 मिनट के अंदर महिला कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग पुतला दहन कर लोगों को यह सोचने पर विवश कर दिया कि उनकी पार्टी में तालमेल का अभाव है. इससे जाहिर होता है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अपनी नीति, नियम और सिद्धांतों से शायद भटक गई है.
ये भी पढ़ें-किराड़ीः लक्ष्मी विहार डिस्पेंसरी में समय से नहीं आते डॉक्टर, स्थानीय परेशान
इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मन्नान मल्लिक, जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, लेकिन सभी हंसी-मजाक करते नजर आये. सूत्रों की माने तो पूर्व मंत्री के धनबाद दौरे के बाद से ही जिला कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.