धनबाद: साल 2021 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. नए साल के आगमन को लेकर कोयलांचल धनबाद पूरी तरह से तैयार है. सभी पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. कोयलांचल में काफी पिकनिक स्पॉट हैं, लेकिन बिरसा मुंडा पार्क की बात ही निराली है. काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं और मेला का मजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अनोखा गर्म कुंडः सर्दी में भी यहां का पानी रहता है गर्म, जानिए आखिर क्या है इसका रहस्य
धनबाद का बिरसा मुंडा पार्क शहर से महज कुछ ही दूरी पर मेमको मोड़ से भूली की तरफ जाने वाली बाईपास रोड पर अवस्थित है. यह पार्क 24 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर तमाम तरह की मनोरंजन की व्यवस्था धनबाद नगर निगम के द्वारा सैलानियों के लिए की गई है.
बताते चलें कि कोयलांचल धनबाद में मैथन डैम, भटिंडा फॉल, तोपचांची झील, बिरसा मुंडा पार्क सहित कई पिकनिक स्पॉट हैं. जहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. सभी जगह सैलानियों की काफी भीड़ भी दिखने लगी है. कोयलांचल शहर से सटे बिरसा मुंडा में मेला का नजारा देखने को मिल रहा है. वो तमाम सुविधा भी इस पार्क में मौजूद हैं जो एक मेले में हुआ करते हैं. यहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग ट्रैक, तारामाची, नाव, ब्रेक डांस, मिक्की माउस आदि तमाम तरह की सुविधा जिला प्रशासन के द्वारा दी गई है. जिस कारण लोगों की काफी भीड़ भी उमड़ रही है बच्चे यहां पर मस्ती करते दिख रहे हैं.सैलानियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि बिरसा मुंडा पार्क काफी अच्छा है और यहां पर पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए काफी व्यवस्था की गई है. लोगों ने बताया कि इस पार्क में बच्चे, बूढ़े, कपल सभी आकर मनोरंजन कर सकते हैं. रांची से बिरसा मुंडा पार्क पहुंचे एक महिला ने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था रांची में भी नहीं है. उन्होंने बताया कि वह लगभग 11 वर्ष के बाद पार्क में पहुंची है और पार्क में पहले की अपेक्षा काफी सुधार किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर से सटे होने के कारण लोगों को यहां पहुंचने में भी आसानी होती है. ईटीवी भारत से बात करते हुए बिरसा मुंडा पार्क के मैनेजर निवास कुंभकार ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए यहां पर सैलानियों के मनोरंजन की काफी व्यवस्था की गई है. काफी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं. उन्होंने यहां आ रहे लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि पार्क में एंट्री के लिए 25 रुपये का टिकट लेना पड़ता है. 5 साल से नीचे के बच्चों के लिए कोई टिकट की जरूरत नहीं है. यहां पर लोग घर से अपना खाना लेकर आ सकते हैं और पार्क में बैठकर खाना भी खा सकते हैं. जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता. वहीं पार्क में खाना बनाने के लिए प्रत्येक परिवार से 1हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क साफ-सफाई आदि के लिए लिया जाता है.जिस प्रकार कोरोना के कारण लोग लगभग 2 साल से अपने घरों में कैद हो गए थे और किसी प्रकार का मेला कहीं नहीं लग रहा था. ऐसे में इस बिरसा मुंडा पार्क में मेले का आनंद उठाने के लिए कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड के आस पड़ोस के जिलों से लोग यहां पर आ रहे हैं. बच्चों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है लेकिन जिस प्रकार यहां पर पहुंचे लोगों में कोरोना का कोई खौफ नहीं दिख रहा है कोई भी व्यक्ति मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.