धनबादः एसएनएमएमसीएच के स्त्री और प्रसव रोग विभाग में एक नवजात की चोरी की घटना घटी है. भूली शक्ति मार्केट के रहने वाले सरोज यादव की पत्नी गुड़िया देवी ने दोपहर में बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को वार्ड में शिफ्ट किया गया. वार्ड में शिफ्ट होने के 10 मिनट बाद एक महिला आई और नवजात को खेलाने के बहाने गोद में लेकर गायब हो गई. चोरी की घटना वार्ड में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: अपने नवजात पुत्री को छोड़ दूसरे का बच्चा लेकर महिला चंपत, भारी हंगामा
वार्ड में बच्चा चोरी होते ही हड़कंप मच गया. परिजन उस महिला की खोजबीन करने लगे, लेकिन चोर महिला नहीं मिली. फिर बच्चा चोरी की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की, तो सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो एक महिला बच्चे को बाहर ले जाते दिखाई दी. अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस वार्ड में पहुंची और जांच में जुट गई.
खेलाने के बहाने बच्चे को गोद में लिया
बताया जा रहा है कि जच्चा-बच्चा के वार्ड में शिफ्ट होने के बाद दो महिलाएं वार्ड में पहुंची. इसमें एक महिला ने गुड़िया देवी की सास राधिका देवी से कहा कि बच्चा बहुत प्यारा है. थोड़ा गोद में लेकर खेलना चाहती हूं. इसके बाद राधिका देवी अपना मोबाइल चार्जर में लगाने लगी. इसी दौरान महिला नवजात को लेकर बाहर निकल गई.
पीली साड़ी पहनी महिला बच्चे के लेकर निकली
वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में एक पीली साड़ी पहने महिला दिख रही है, जो चेहरे पर मास्क लगाई है और नवजात को लेकर जन औषधि केंद्र के रास्ते ओपीडी की ओर जा रही है. ओपीडी के बाहर भी दूसरी महिला लाल रंग की साड़ी पहने खड़ी दिख रही है और उसके साथ लड़की भी है. पीली साड़ी पहनी महिला नवजात को लेकर पहुंचती है, तो सभी अलग-अलग रास्ते से निकलती दिख रही है.
अस्पताल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
स्त्री और प्रसव रोग विभाग के वार्ड से नवजात की चोरी होने से अस्पताल के सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है. अगर मॉनिटरिंग करने वाला होता, तो महिला चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा सकता था. हालांकि, SNMMCH के अधीक्षक डॉ एके वर्णवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था को लेकर एक प्रवेश द्वार बनाना है, लेकिन फंड के अभाव में काम रूका है.