धनबाद/बाघमाराः जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत डुमरा दक्षिण पंचायत के डुमरा गांव की रहने वाली प्रधानमंत्री आवास की लाभुक पुरनी देवी के निर्माणाधीन आवास तोड़ने का मामला सामने आया है. लाभुक के पड़ोस में रहने वाले दयाल महतो, बिंदु महतो, राजू महतो और मोहन महतो ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीएम आवास लाभुक ने बाघमारा थाना और प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास लिखित शिकायत की है.
अपने लिखित शिकायत में लाभुक पुरनी देवी ने बताया है कि उसे पीएम आवास योजना का लाभ मिला था. जिसके तहत वह आवास निर्माण करवा रही थी. इसकी पहली किश्त मिलने के बाद उसने निर्माण कार्य शुरू किया था. प्रधानमंत्री आवास का पंजीयन संख्या- JH147476 है. लेकिन उसके पड़ोस में रहने वाले 4 लोग हाथों में लाठी डंडे लिए अचानक आवास निर्माण स्थल पहुंच गए. लगभग ढाई फीट दीवार खड़ा किया गया था, जिसे जबरन तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- शौचालय निर्माण के लिए जरुरी है मुखिया को 'चढ़ावा', फिर भी नहीं मिलती 'लोटा पार्टी' से मुक्ति
इसके साथ ही उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की. उनलोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी. दरअसल, आवास का निर्माण जिस जमीन पर कराया जा रहा है उसे वे सभी अपनी जमीन बता रहे हैं. जबकि लाभुक सालों से वहां रह रही है. अपने पुराने मिट्टी के घर को तोड़ पीएम आवास निर्माण करवा रही है. पीड़िता ने बाघमारा थाना और बीडीओ से न्याय गुहार लगाई है. पीड़िता ने पीएम आवास बनाने के लिए मदद मांगा है.
वहीं, पड़ोसी दयाल महतो ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मारपीट- बहस जैसी कोई घटना नहीं हुई है. उक्त जमीन उसकी रैयती है.