धनबादः चार दिनों बाद तालाब में डूबा युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद निकालने में कामयाब मिली. युवक का चप्पल और कपड़ा तालाब किनारे से मिला था. जिसके बाद युवक के तालाब में डूबने की आशंका जताई जा रही थी. प्रशासन और स्थानीय लोगों के द्वारा चार दिनों से लगातार तालाब में खाक छान रही थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. युवक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजन और स्थानीय लोगों की अपील के बाद प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को रेस्कयू के लिए बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें- मां ने तीन साल के मासूम संग तालाब में कूदकर दी जान, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम
बलियापुर थाना क्षेत्र के बांधटांड के रहने वाले 35 साल के युवक प्रदीप महतो का शव सोमवार को भिखराजपुर पंचायत के कोनारटांड बड़ा बांध (तालाब) से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. पिछले चार दिनों से प्रशासन के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में उसकी खोजबीन कर रही थी. जिसके बाद देवघर एनडीआरफ की टीम को बुलाया गया. इंस्पेक्टर ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में 15 सदस्यी एनडीआरएफ की टीम बलियापुर पहुंची. करीब डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास के बाद तालाब से शव को खोजकर बाहर निकाला गया. एनडीआरएफ के द्वारा शव को तालाब से निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.