धनबाद : कोयलांचल में 16 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान होना है. ऐसे में टुंडी विधानसभा क्षेत्र का इलाका और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र का कुछ इलाका जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, वहां पर नक्सली गतिविधि तेज हो गई है.
बीते दिनों टुंडी विधानसभा क्षेत्र के मनियाडीह थाना क्षेत्र के पलमा और कुल्हि बस्ती इलाके में पोस्टरबाजी की घटना हुई और नक्सलियों ने ग्रामीणों से मारपीट भी की. नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने और ग्रामीण क्षेत्रों से पुलिस पिकेट हटाने की चेतावनी दी. वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बैनर को अपने कब्जे में ले लिया और प्रशासन ने इन इलाको में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
एसएसपी किशोर कौशल ने क्या कहा :
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि नक्सली हताश हो चुके हैं. इस कारण ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस उन जगहों पर विशेष रूप से नजर रख रही है और सर्च अभियान चला रही है. एसएसपी ने कहा है कि ग्रामीणों को डरने की कोई जरूरत नहीं है, जिला पुलिस और बाहर से भी काफी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है, उन स्थानों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है.