धनबाद: बीजेपी के चुनावी कार्यालय में शनिवार को बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव पहुंचे. इस मौके पर धनबाद विधानसभा प्रत्याशी राज सिन्हा, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि केंद्र और राज्य में सरकार ने काम किया है. जिस वजह से जनता उन्हें फिर से चुन कर भेजेगी.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि मुंबई की एक एजेंसी ने सर्वे में यह पाया है कि झारखंड में सरकार ने काम किया है. पहले जो भी वादे किए गए थे, वो सब सरकार ने पूरे किए हैं. मोदी जी ने बार बार कहा था कि पश्चिमी इलाके ने विकास किया है, लेकिन पूर्व का इलाका विकास नहीं कर पाया है. जिस वजह से झारखंड पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 5 सालों में सरकार ने यहां कई योजनाओं का शिलान्यास किया है. 40 लाख लोगों को गैस सिलेंडर और 57 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया गया है. सिंदरी कारखाना को जीवित करने के लिए 6 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई. कोयलांचल यूनिवर्सिटी की स्थापना भी इसी सरकार में की गई है.
ये भी पढ़ें- 13 सीटों पर मतदान, एक लाख मतदाता पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
वहीं, मंत्री ने जनता से आग्रह किया कि अगर फिर डबल इंजन की सरकार बनाने का अवसर मिलता है तो झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा. वहीं, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जननी और नानी है. कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की सीमा लांघ गई थी.