धनबाद: विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद से राजनीतिक नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. बाघमारा के पुराने आजसू नेता सह जिला परिषद सदस्य गठबंधन के तहत बाघमारा विधानसभा की सीट एनडीए में जाने के आसार को देखते हुए जेवीएम पार्टी का दामन बाबूलाल मरांडी के समक्ष थाम लिया था. कयास लगाये जा रहे थे कि जेवीएम पार्टी का टिकट बाघमारा से सुभाष राय को ही मिलेगा लेकिन ऐसा नही हुआ. जेवीएम पार्टी के पुराने नेता संतोष महतो को बाघमारा का टिकट दे दिया गया.
यह भी पढ़ें- लोहरदगा में होगा दिलचस्प मुकाबला, कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष होंगे आमने-सामने
राजनीतिक षड़यंत्र है कारण
टिकट कटने के बाद सुभाष राय ने बताया कि उनका टिकट राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कटवाया गया है. जिन्हें उनके बढ़ते जनाधार लोकप्रियता से डर था उसके द्वारा पैसे का खेल कर टिकट कटवाने का काम किया गया. हालांकि उन्होंने सीधे किसी का नाम नही लिया लेकिन बाघमारा के जनप्रतिनिधि जिसके खिलाफ लगातार अपना विरोध जता रहे उनके ओर इशारा किया गया उन्होंने कहा कि बाघमारा में भय,आतंक,माफिया का राज है जिसका वह विरोध करते आ रहे है सुभाष राय ने कहा कि 'कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है हर हाल में वह चुनाव मैदान में उतरने का काम करेंगे'. जनता की मांग है कि वह बाघमारा से चुनाव लड़े इसलिये वह बाघमारा से चुनाव लड़ेंगे.