धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना वायरस ने विस्फोटक रूप ले चुका है. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 400 तक पहुंचने वाली है और प्रतिदिन कोरोना के नए-नए मरीज मिल रहे हैं. जिसके बाद अब नगर निगम रेस हो है और भीड़भाड़ वाले इलाके में सैनेटाइजिंग का काम किया जा रहा है.
सार्वजनिक स्थलों को किया जा रहा सैनेटाइज
जिले में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर नगर निगम ने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों को सैनेटाइज करने की प्रक्रिया को और तेज कर दी है. सोमवार को रणधीर वर्मा चौक से लेकर कोर्ट रोड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर केमिकल का छिड़काव किया गया. इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे नगर निगम के सिटी मैनेजर शब्बीर आलम ने बताया वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा है, जिसको लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: कोरोना का अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, DC ने दिया निर्देश
उपायुक्त के निर्देश पर सैनेटाइजेशन अभियान
नगर निगम के सिटी मैनेजर शब्बीर आलम ने बताया कि नगर निगम की हुई पिछली बैठक में उपायुक्त की तरफ से कई निर्देश प्राप्त हुए थे. इसको लेकर नगर निगम कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाइजेशन अभियान चलाकर जगह-जगह केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. इसके मद्देनजर भीड़ वाले इलाकों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.
सप्ताह में दो बार किया जा रहा सैनेटाइजेशन
इसी के साथ शब्बीर आलम ने बताया कि पूरे 55 वार्डो में सेनेटाइजेशन के लिए चार हजार केपेसिटी की पांच टैंकर को लगाया गया है. सप्ताह में दो बार हर एक एरिया को सैनेटाइज किया जाएगा.
उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी 55 वार्ड की मैपिंग भी की जा रही है. इसके तहत वैसे एरिया जहां कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाएं अधिक है, उन स्थानों को प्राथमिकता में लेते हुए सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा.
शब्बीर आलम, सिटी मैनेजर, नगर निगम