धनबाद: जिले में कोयला खनन के कारण प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है. लोग आए दिन बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. वर्तमान में रोशनी का त्योहार दिवाली है. दिवाली पर लोग आतिशबाजी कर भरपूर आनंद उठाते हैं. बारूद और अन्य विस्फोटक समाग्रियों से बने पटाखे वातावरण को प्रदूषित करते हैं, जो लोगों के स्वास्थ लिए काफी नुकसानदेह है.
ये भी पढ़ें-Video: दिवाली पर खूब बिक रही जुगाड़ तकनीक से बनी देसी बंदूक, धनबाद के रैंचो ने किया कमाल
धनबाद नगर निगम ने की ग्रीन दिवाली मनाने की अपीलः ऐसे में धनबाद नगर निगम की ओर से लोगों से ग्रीन दीपावली मानने की अपील की जा रही है, ताकि प्रदूषण की समस्या खड़ी ना हो. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निगम के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. डीसी वरुण रंजन और नगर निगम के नगर आयुक्त रवि राज शर्मा समेत जिले के तमाम अधिकारी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए. आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. डीसी और नगर आयुक्त ने लोगों से स्वच्छ दिवाली मनाने की अपील की. लोगों से ग्रीन पटाखे और ज्यादा से ज्यादा दीपक का इस्तेमाल करने की अपील की.
डीसी ने सुरक्षित दिवाली मनाने का दिया संदेशः डीसी वरुण रंजन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नगर निगम के द्वारा स्वच्छ दिवाली-सुंदर दिवाली के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. जिलेवासियों से अपील है कि दिवाली को सुरक्षित तरीके से मनाएं. जहां तक संभव हो सके ग्रीन दिवाली मनाएं, ताकि पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे. लोग हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाएं. इस दौरान डीसी ने जिलेवासियों को दिवाली और आगामी छठ पूजा को लेकर शुभकामनाएं दी.
हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूकः वहीं नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि लोग दिवाली स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं इस अपील के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. जहां तक संभव हो लोग ग्रीन पटाखे और धुंआ रहित पटाखे का उपयोग करें.