धनबाद: नगर निगम ने अवैध पानी कनेक्शन रखने वालों के खिलाफ सोमवार को सघन अभियान चलाया. इस दौरान लिंडसे क्लब-एचई स्कूल रोड में अवस्थित रमेश आरओ वाटर नामक फर्म का अवैध पानी कनेक्शन को डिस्कनेक्ट किया गया, जबकि फर्म के संचालक से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
धनबाद नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि उनके इलाके में जितने भी लोगों ने पानी का अवैध कनेक्शन गैरकानूनी तरीके से जोड़ा है, उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे लोगों का पानी कनेक्शन काट कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है, निगम की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढे़ं: धनबादः न्यू टाउन हॉल में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट विजन प्लान 2023 पर होगी चर्चा, शिक्षा-स्वास्थ्य पर होगा मंथन
नगर निगम का आम लोगों ने की तारीफ
नगर निगम के कुछ कर्मियों और निजी मिस्त्री की मिलीभगत से कई घरों और संस्थानों में अवैध पानी कनेक्शन जोड़ा गया है, निगम को वाटर टैक्स नहीं मिल रहा है. ऐसे अवैध कनेक्शन वाले से निगम के नाम पर कुछ लोग वाटर टैक्स की अवैध वसूली पिछले कई महीनों से कर रहे थे. निगम के इस कार्रवाई की आम जनता ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि अवैध कनेक्शन लेने वालों के साथ-साथ कनेक्शन जोड़ने वाले मिस्त्री और निगम के कर्मियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.