धनबाद: जिले के चिरकुंडा बूटबाड़ी में संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने मां को घर से बाहर निकाल दिया. आधी रात तक मां घर के बाहर सड़क किनारे भूखे-प्यासे बैठी रही. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और बुजुर्ग को उठाकर थाने ले आई.
बेटे ने मां को घर से निकाला
धनबाद के चिरकुंडा बूटबाड़ी की रहने वाली शारदा झा को उसके बेटे ने घर से बाहर निकाल दिया. आधी रात तक वह घर से बाहर भूखे-प्यासे सड़क किनारे पड़ी रही. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने बुजुर्ग महिला को आदर-सत्कार के साथ थाने ले गई. थाने में बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया गया.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने जाहिर की संतुष्टि
मां को भूखे-प्यासे सड़क पर छोड़
बुजुर्ग महिला ने बताया की उसके पति ने रिटायरमेंट के बाद बूटबाड़ी में एक घर बनाया था, लेकिन बेटा सुशील झा और बहू पुष्पा ने मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर कर दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. सुशील झा का कहना है कि उसने यह घर की जमीन खुद खरीदा है. उसकी मां यह घर अपने दूसरे बेटे को देना चाहती है. इसी से नाराज होकर बेटे ने अपनी मां को घर से निकाल दिया था.