धनबाद: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि दिनदहाड़े अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को जिले में दो अलग-अलग लूट हुई, जिसमें अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में रिटायर्ड कोलकर्मी से 2 लाख की लूट, अपराधी फरार
पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी की है, जहां अपराधियों ने जेएमएम नेता की कार का शीशा तोड़कर ढाई लाख लूट लिए गए. वहीं, दूसरी घटना गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र की है. ओपी क्षेत्र से आधे किलोमीटर दूर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर जा रहे मां-बेटे से बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लाख बीस हजार रुपये लूट लिए. लूट के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित महिला ने बताया कि एलआईसी का पैसा आया हुआ था. इस पैसे से जमीन खरीदना था. इसको लेकर ही पैसा निकलने आए थे. उन्होंने कहा कि बैंक से निकले और थोड़ी दूरी पर ही अपराधी लूट कर भाग निकला. हालांकि, लूट की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
बैंक कैशियर पर शक
पीड़ित महिला के बेटा रंजीत दास ने बताया कि बैंक के कैशियर बार-बार पैसे से संबंधित जानकारी मांग रहा था. कैशियर ने पूछा कि इतना पैसा ले जाने में डर नहीं लगेगा. कहां रहते हो और कैसे घर जाओगे. इसके बाद कैशियर ने ऑफिस से ही किसी से बातकर सूचना दी. उन्होंने कहा कि बैंक से जैसे ही निकले, वैसे ही दो बाइक सवार अपराधियों ने पैसा छीन लिया.