ETV Bharat / state

बहू के साथ गंदी हरकत करता है ससुर, शौहर बोला- अब्बा की बात मानो नहीं तो दे देंगे तलाक - Daughter-in-law was harassed for dowry in Dhanbad

धनबाद में एक शख्स पर उसकी बहू ने गंदी हरकत का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से भी की लेकिन उसने भी उसकी नहीं सुनी और तलाक देने की धमकी दे दी. महिला इंसाफ की गुहार लगा रही है लेकिन कोई उसकी नहीं सुन रहा है.

molestation with daughter in law in dhanbad
बहू के साथ गंदी हरकत
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:59 PM IST

धनबाद: जिले में एक महिला अपने ससुर की गंदी हरकत से परेशान है. ससुर, महिला के साथ अश्लील हरकत करता है. महिला थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक के चक्कर काट चुकी है लेकिन कोई उसकी नहीं सुन रहा. महिला इंसाफ की गुहार लगा रही है. मामला धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें: पत्नी को छेड़ने पर गोली मारकर दोस्त की कर दी थी हत्या, दो साल बाद हुई गिरफ्तारी

ससुराल में मुझे सभी लोग टॉर्चर करते हैं. सब लोग कहते हैं कि तुम बिना दहेज के आई हो. उन्हें कहती हूं कि अब्बू ने दहेज तो दिया लेकिन वे कहते हैं कि और दहेज चाहिए. दहेज में डेढ़ लाख रुपये देने के लिए कहते हैं. नकदी के साथ गाड़ी भी मांगते हैं. उनसे कहा कि मेरे अब्बू गरीब हैं तो गाड़ी कहां से देंगे लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं.

ससुर अजीब हरकत करते हैं. शौहर से शिकायत की तो उसने कहा कि तुम्हें मारूंगा. जब मैंने अम्मी-अब्बू को बुलाने की बात कही तो शौहर ने तुरंत मना कर दिया. उसने कहा कि अम्मी-अब्बू को बुलाने की क्या जरूरत है. मैं तुम्हें बचा दूंगा. सास ने कहा कि घर जाओगी तो अम्मी-अब्बू को कुछ मत बोलना. मौका मिलते ही मैंने अम्मी को फोन किया और पंचायत बैठी. इसके बावजूद ससुराल वाले नहीं सुधरे.

शौहर बोलता है कि तुम मेरे अब्बा की बात मानो. अगर नहीं मानोगी तो तुम्हें पिटवा देंगे, बेच देंगे या तेजाब फेंक देंगे. तलाक की भी धमकी देता है. मैं इंसाफ चाहती हूं. शौहर और उसके अब्बा दोनों की गिरफ्तारी हो. बस मुझे इंसाफ चाहिए और मैं इसी की गुहार लगा रही हूं. एसपी को भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई -पीड़िता

न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला

जब थाना में कोई सुनवाई नहीं हुई तब 14 जून को महिला एसपी दफ्तर पहुंची थी. एसपी को आवेदन दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पंचायती में भी कोई नतीजा नहीं निकला. महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन कोई उसकी नहीं सुन रहा है.

धनबाद: जिले में एक महिला अपने ससुर की गंदी हरकत से परेशान है. ससुर, महिला के साथ अश्लील हरकत करता है. महिला थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक के चक्कर काट चुकी है लेकिन कोई उसकी नहीं सुन रहा. महिला इंसाफ की गुहार लगा रही है. मामला धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें: पत्नी को छेड़ने पर गोली मारकर दोस्त की कर दी थी हत्या, दो साल बाद हुई गिरफ्तारी

ससुराल में मुझे सभी लोग टॉर्चर करते हैं. सब लोग कहते हैं कि तुम बिना दहेज के आई हो. उन्हें कहती हूं कि अब्बू ने दहेज तो दिया लेकिन वे कहते हैं कि और दहेज चाहिए. दहेज में डेढ़ लाख रुपये देने के लिए कहते हैं. नकदी के साथ गाड़ी भी मांगते हैं. उनसे कहा कि मेरे अब्बू गरीब हैं तो गाड़ी कहां से देंगे लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं.

ससुर अजीब हरकत करते हैं. शौहर से शिकायत की तो उसने कहा कि तुम्हें मारूंगा. जब मैंने अम्मी-अब्बू को बुलाने की बात कही तो शौहर ने तुरंत मना कर दिया. उसने कहा कि अम्मी-अब्बू को बुलाने की क्या जरूरत है. मैं तुम्हें बचा दूंगा. सास ने कहा कि घर जाओगी तो अम्मी-अब्बू को कुछ मत बोलना. मौका मिलते ही मैंने अम्मी को फोन किया और पंचायत बैठी. इसके बावजूद ससुराल वाले नहीं सुधरे.

शौहर बोलता है कि तुम मेरे अब्बा की बात मानो. अगर नहीं मानोगी तो तुम्हें पिटवा देंगे, बेच देंगे या तेजाब फेंक देंगे. तलाक की भी धमकी देता है. मैं इंसाफ चाहती हूं. शौहर और उसके अब्बा दोनों की गिरफ्तारी हो. बस मुझे इंसाफ चाहिए और मैं इसी की गुहार लगा रही हूं. एसपी को भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई -पीड़िता

न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला

जब थाना में कोई सुनवाई नहीं हुई तब 14 जून को महिला एसपी दफ्तर पहुंची थी. एसपी को आवेदन दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पंचायती में भी कोई नतीजा नहीं निकला. महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन कोई उसकी नहीं सुन रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.