धनबाद: पीएमसीएच में भर्ती किशोरी को छत पर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में डीएसपी ने जांच पूरी कर ली है. इस मामले में अस्पताल में तैनात होमगार्ड का जवान दोषी पाया गया है.
पीएमसीएच में भर्ती किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच की जिम्मेवारी एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार को सौंपी थी. मुकेश कुमार के जरिए मामले की जांच पड़ताल की गई है. डीएसपी मुकेश कुमार ने पीएमसीएच में कार्यरत नर्सों, वार्ड ब्वाय और डॉक्टरों से पूछताछ के बाद आरोपी होमगार्ड जवान शंकर उर्फ चमक सिंह को दोषी पाया है. पुलिस ने पीड़िता का पीएमसीएच में मेडिकल जांच भी करवाया था, जिसमें किशोरी के साथ संबंध बनाने की पुष्टि हुई है. वहीं, पीड़िता ने न्यायालय में भी गार्ड पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी होमगार्ड जवान शंकर उर्फ चमक सिंह को पुलिस जेल भेजा है.
ये भी पढ़ें- मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, 18 वर्षीय पुत्र लापता, पिता की चीत्कार से दहला इलाका
बता दे कि 17 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता किशोरी लॉकडाउन से पहले गाजीपुर से भटक कर धनबाद आ गई थी. उसने बताया था कि उसके भाई ने उसे डांट फटकार लगाया था, जिसके बाद वह घर से भाग गई थी. फिलहाल पीड़िता को महिला थाने में रखा गया है.