धनबाद: जिले के बाघमारा में बिरहोर परिवारों के बीच बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के दिए गए अनाज का वितरण किया. विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दिए गए अनाज को एक सौ बिरहोर परिवारों के बीच बांटा गया.
उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन में अगर कोई भी परिवार को राशन से संबंधित कोई कठिनाई हो तो या उनके पास राशन नहीं है तो अतिशीघ्र इसके बारे में उन्हें या उनके कार्यकर्ताओं को जरूर बताएं. वैसे परिवारों के बीच जल्द राशन उपलब्ध कराया जाएगा. कोई भी भूखा नहीं रहे. बाघमारा विधायक और गिरिडीह सांसद का साफ निर्देश है और हर गरीब का ख्याल रखना, उनका दायित्व है. इस दौरान भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.