धनबादः कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. बाघमारा स्थित राजेंद्र सेवा संस्थान भी जरूरतमंद की सेवा में जुटी हुई है. मानव सेवा ही साथ जाता है बाकी सब यहीं रह जाता है. मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं. उपरोक्त संबोधन कतरास बाजार की सामाजिक संस्था डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान राजेंद्र क्लब एनजीओ में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने व्यक्त किए.
लॉकडाउन होने के बाद 29 मार्च से लगातार संस्थान द्वारा हजारों लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन के 63 वें दिन भोजन वितरण करने के लिए धनबाद के विधायक राज सिन्हा संस्थान पहुंचे.
उन्होंने संस्थान के बाहर भोजन वितरण किया. इसके साथ ही अकाशकिनारी कोलियरी के परियोजना अधिकारी संजय सिंह भी भोजन वितरण करने के लिए पहुंचे. संस्थान के बाहर भोजन वितरण के साथ ही आदिवासी बहुल क्षेत्र शाखाटांड एवं राजबाड़ी बावरी टोला जाकर लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया.
यह भी पढ़ेंः रांची: PCC सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, जांच के आदेश
परियोजना अधिकारी संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि दुखियों की सेवा करने से उसका फल तुरंत प्राप्त होता है जो आपको नजर नहीं आता है.
संस्थान के सभी सदस्यों को निस्वार्थ भावना से सेवा करने के लिए तहे दिल से बधाई भी दी. साथ ही संस्थान को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने कोरोना वारियर्स प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर संस्थान के संरक्षक पंकज सिन्हा, अध्यक्ष अशोक चौरसिया, सचिव विनोद रजक, शिवेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र सिन्हा चंदन मोदक, पंकज हजारी, अरविंद सिन्हा आदि मौजूद थे.