ETV Bharat / state

झरिया को नहीं किया जाएगा खाली, नोटिस चिपकाना BCCL की साजिशः विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह - झरिया खाली कराए जाने की नोटिस

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह(mla purnima niraj singh ) ने कहा है कि झरिया को किसी भी हाल में खाली नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल साजिश के तहत लोगों को हटाना चाहती है.

mla purnima niraj singh statement on bccl
mla purnima niraj singh statement on bccl
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 7:53 AM IST

धनबादः झरिया को किसी भी हाल में खाली नहीं किया जाएगा. झरिया खाली कराए जाने की नोटिस (Jharia evacuation notice) देना यह बीसीसीएल की पूरी तरह से बदमाशी है. यह बयान झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मीडिया को (mla purnima niraj singh statement on bccl )दिया है. उन्होंने झरिया की जनता को आश्वस्त किया है कि उन्हें फिलहाल कहीं भी नहीं हटाया जाएगा.

विधायक ने मीडिया को बताया कि बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ मिलकर अपनी प्लानिंग कर रही है. लेकिन प्रबंधन की यह मनमानी नहीं चलेगी. जिले के डीसी संदीप कुमार द्वारा बीसीसीएल द्वारा लोगों को दी गई नोटिस को मंगवाया गया. जिसमें प्रबंधन ने झरिया को खाली कराने की बात कही थी. बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा डीसी को बताया गया कि इन इलाकों में भूधंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र है, वैसे इलाकों को खतरनाक बताते हुए नोटिस चिपकाया गया है. विधायक ने कहा कि मेरे रहते फिलहाल झरिया खाली नहीं होगा. झरिया में बसे लोगों के पुनर्वास उनके रोजगार के साधन जैसे कई मुद्दे हैं. उन मुद्दों का पहले निराकरण करना जरूरी है.

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह
बता दें कि डीजीएमएस रिपोर्ट का हवाला देकर बीसीसीएल ने पूरे झरिया शहर को असुरक्षित घोषित करते हुए खाली करने का नोटिस पिछले दिनों जारी किया (Jharia evacuation notice) था. बीसीसीएल के इस नोटिस से वहां रह रहे लोगों में खलबली मच गई. पांच लाख से अधिक आबादी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है. यह सही है कि झरिया में भूमिगत आग और भूधंसान का खतरा है. इधर, बीसीसीएल के इस कदम का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. आरोप है कि झरिया शहर के नीचे जो कोयला है, उसे निकालने के लिए बीसीसीएल लोगों को हटाने पर जोर दे रही है. इसके लिए नोटिस देकर दहशत पैदा की जा रही है. पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रागिनी सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया था. इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अब भी विरोध जारी है.

धनबादः झरिया को किसी भी हाल में खाली नहीं किया जाएगा. झरिया खाली कराए जाने की नोटिस (Jharia evacuation notice) देना यह बीसीसीएल की पूरी तरह से बदमाशी है. यह बयान झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मीडिया को (mla purnima niraj singh statement on bccl )दिया है. उन्होंने झरिया की जनता को आश्वस्त किया है कि उन्हें फिलहाल कहीं भी नहीं हटाया जाएगा.

विधायक ने मीडिया को बताया कि बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ मिलकर अपनी प्लानिंग कर रही है. लेकिन प्रबंधन की यह मनमानी नहीं चलेगी. जिले के डीसी संदीप कुमार द्वारा बीसीसीएल द्वारा लोगों को दी गई नोटिस को मंगवाया गया. जिसमें प्रबंधन ने झरिया को खाली कराने की बात कही थी. बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा डीसी को बताया गया कि इन इलाकों में भूधंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र है, वैसे इलाकों को खतरनाक बताते हुए नोटिस चिपकाया गया है. विधायक ने कहा कि मेरे रहते फिलहाल झरिया खाली नहीं होगा. झरिया में बसे लोगों के पुनर्वास उनके रोजगार के साधन जैसे कई मुद्दे हैं. उन मुद्दों का पहले निराकरण करना जरूरी है.

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह
बता दें कि डीजीएमएस रिपोर्ट का हवाला देकर बीसीसीएल ने पूरे झरिया शहर को असुरक्षित घोषित करते हुए खाली करने का नोटिस पिछले दिनों जारी किया (Jharia evacuation notice) था. बीसीसीएल के इस नोटिस से वहां रह रहे लोगों में खलबली मच गई. पांच लाख से अधिक आबादी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है. यह सही है कि झरिया में भूमिगत आग और भूधंसान का खतरा है. इधर, बीसीसीएल के इस कदम का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. आरोप है कि झरिया शहर के नीचे जो कोयला है, उसे निकालने के लिए बीसीसीएल लोगों को हटाने पर जोर दे रही है. इसके लिए नोटिस देकर दहशत पैदा की जा रही है. पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रागिनी सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया था. इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अब भी विरोध जारी है.
Last Updated : Sep 15, 2022, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.