ETV Bharat / state

विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार लगाए कई आरोप, कहा- कार्यकाल की हो सीबीआई और ईडी जांच - विधायक ढुल्लू महतो

MLA Dhullu Mahato on former SSP Sanjeev Kumar. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संजीव कुमार के कार्यकाल में कोयले की जमकर लूट हुई.

MLA Dhullu Mahato made serious allegations against former SSP Sanjeev Kumar
MLA Dhullu Mahato made serious allegations against former SSP Sanjeev Kumar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 11:37 AM IST

विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार लगाए आरोप

धनबादः एसएसपी संजीव कुमार का ट्रांसफर दुमका डीआईजी के रूप में होने के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने एक बार फिर से धनबाद में उनके द्वारा किए गए कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने संजीव कुमार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. धनबाद में एसएसपी रहते हुए उनके कार्यकाल की जांच कराने की मांग विधायक ने सीबीआई और ईडी से की है.

विधायक ने कहा कि एसएसपी संजीव कुमार के जाने के बाद धनबाद में पूरी तरह से कोयला चोरी बंद हो चुकी है. पूर्व में कांग्रेस और जेएमएम के द्वारा यह कहा जाता था कि कोयला चोरी के लिए बीसीसीएल और सीआईएसएफ जिम्मेदार है, लेकिन वर्तमान में एसएसपी संजीव कुमार के जाने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी भी वही है और सीआईएसएफ भी वही, लेकिन फिर भी कोयला चोरी नहीं हो रही है. पिछले ढाई सालों से कोयला चोरी का लगातार सिलसिला चल रहा था, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ संजीव कुमार जिम्मेवार हैं.

उन्होंने कहा कि संजीव कुमार के कार्यकाल की जांच सीबीआई और ईडी से होनी चाहिए. संजीव कुमार के कार्यकाल के दौरान जितनी भी कोयला चोरी हुई इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इसका जवाब राज्य की देना जनता को देना चाहिए. पिछले दिनों हुई 20 सूत्री की बैठक को लेकर के भी विधायक ने बताया कि डीसी एसएसपी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे और उनके बीच सबसे बड़े कोयला चोर संजीव कुमार कोयला चोरी को लेकर बात कर रहे थे.

विधायक ने कहा कि पचास हजार करोड़ के कोयले की लूट धनबाद में हुई है. हजारों लोग अवैध खनन के दौरान दबकर मर गए. इनके कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की हत्याएं हुई हैं. विधायक ने दावा किया है कि संजीव कुमार के नेतृत्व में यह हत्याएं हुई हैं. संजीव कुमार एक क्रिमिनल एसएसपी हैं. ऐसे एसएसपी को जांच के बाद सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

सिजुआ नागरिक समिति की आमसभा में शामिल हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, कहा- बीसीसीएल ने नहीं की जनसुविधाएं बहाल तो करेंगे चक्का जाम

भाग क्यों रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सही हैं तो ईडी का सामना करेंः विधायक ढुल्लू महतो

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा- दे दूंगा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, जानिए क्यों

विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार लगाए आरोप

धनबादः एसएसपी संजीव कुमार का ट्रांसफर दुमका डीआईजी के रूप में होने के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने एक बार फिर से धनबाद में उनके द्वारा किए गए कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने संजीव कुमार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. धनबाद में एसएसपी रहते हुए उनके कार्यकाल की जांच कराने की मांग विधायक ने सीबीआई और ईडी से की है.

विधायक ने कहा कि एसएसपी संजीव कुमार के जाने के बाद धनबाद में पूरी तरह से कोयला चोरी बंद हो चुकी है. पूर्व में कांग्रेस और जेएमएम के द्वारा यह कहा जाता था कि कोयला चोरी के लिए बीसीसीएल और सीआईएसएफ जिम्मेदार है, लेकिन वर्तमान में एसएसपी संजीव कुमार के जाने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी भी वही है और सीआईएसएफ भी वही, लेकिन फिर भी कोयला चोरी नहीं हो रही है. पिछले ढाई सालों से कोयला चोरी का लगातार सिलसिला चल रहा था, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ संजीव कुमार जिम्मेवार हैं.

उन्होंने कहा कि संजीव कुमार के कार्यकाल की जांच सीबीआई और ईडी से होनी चाहिए. संजीव कुमार के कार्यकाल के दौरान जितनी भी कोयला चोरी हुई इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इसका जवाब राज्य की देना जनता को देना चाहिए. पिछले दिनों हुई 20 सूत्री की बैठक को लेकर के भी विधायक ने बताया कि डीसी एसएसपी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे और उनके बीच सबसे बड़े कोयला चोर संजीव कुमार कोयला चोरी को लेकर बात कर रहे थे.

विधायक ने कहा कि पचास हजार करोड़ के कोयले की लूट धनबाद में हुई है. हजारों लोग अवैध खनन के दौरान दबकर मर गए. इनके कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की हत्याएं हुई हैं. विधायक ने दावा किया है कि संजीव कुमार के नेतृत्व में यह हत्याएं हुई हैं. संजीव कुमार एक क्रिमिनल एसएसपी हैं. ऐसे एसएसपी को जांच के बाद सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

सिजुआ नागरिक समिति की आमसभा में शामिल हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, कहा- बीसीसीएल ने नहीं की जनसुविधाएं बहाल तो करेंगे चक्का जाम

भाग क्यों रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सही हैं तो ईडी का सामना करेंः विधायक ढुल्लू महतो

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा- दे दूंगा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, जानिए क्यों

Last Updated : Jan 6, 2024, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.