धनबादः एसएसपी संजीव कुमार का ट्रांसफर दुमका डीआईजी के रूप में होने के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने एक बार फिर से धनबाद में उनके द्वारा किए गए कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने संजीव कुमार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. धनबाद में एसएसपी रहते हुए उनके कार्यकाल की जांच कराने की मांग विधायक ने सीबीआई और ईडी से की है.
विधायक ने कहा कि एसएसपी संजीव कुमार के जाने के बाद धनबाद में पूरी तरह से कोयला चोरी बंद हो चुकी है. पूर्व में कांग्रेस और जेएमएम के द्वारा यह कहा जाता था कि कोयला चोरी के लिए बीसीसीएल और सीआईएसएफ जिम्मेदार है, लेकिन वर्तमान में एसएसपी संजीव कुमार के जाने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी भी वही है और सीआईएसएफ भी वही, लेकिन फिर भी कोयला चोरी नहीं हो रही है. पिछले ढाई सालों से कोयला चोरी का लगातार सिलसिला चल रहा था, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ संजीव कुमार जिम्मेवार हैं.
उन्होंने कहा कि संजीव कुमार के कार्यकाल की जांच सीबीआई और ईडी से होनी चाहिए. संजीव कुमार के कार्यकाल के दौरान जितनी भी कोयला चोरी हुई इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इसका जवाब राज्य की देना जनता को देना चाहिए. पिछले दिनों हुई 20 सूत्री की बैठक को लेकर के भी विधायक ने बताया कि डीसी एसएसपी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे और उनके बीच सबसे बड़े कोयला चोर संजीव कुमार कोयला चोरी को लेकर बात कर रहे थे.
विधायक ने कहा कि पचास हजार करोड़ के कोयले की लूट धनबाद में हुई है. हजारों लोग अवैध खनन के दौरान दबकर मर गए. इनके कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की हत्याएं हुई हैं. विधायक ने दावा किया है कि संजीव कुमार के नेतृत्व में यह हत्याएं हुई हैं. संजीव कुमार एक क्रिमिनल एसएसपी हैं. ऐसे एसएसपी को जांच के बाद सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः
भाग क्यों रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सही हैं तो ईडी का सामना करेंः विधायक ढुल्लू महतो
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा- दे दूंगा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, जानिए क्यों