बाघमारा, धनबादः खेल सुविधाओं के मामले में पिछड़ा माने जाने वाले बाघमारा में स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरूआत हो रही है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पुना महतो की ओर से एफसी खेल एकेडमी भवन का लेढ़ी डुमर में भूमि पूजन किया.
इसे भी पढ़ें- 26वीं राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप के लिए झारखंड की टीम घोषित, इंफाल में होगा आयोजन
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि इस खेल एकेडमी से सिर्फ बाघमारा या धनबाद के ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से बच्चे आएंगे और खेल के गुर सीखेंगे. महेन्द्र सिंह धोनी के जैसे अपनी पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक यहां के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे. विधायक ने कहा कि खेल प्रतिभा के निपुण बहुत से बच्चे हमारे क्षेत्र में है. सही प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण उसमें निखार नहीं आ पाता है. से खिलाड़ी को कुशल प्रशिक्षण से निखारा जाएगा.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों को शुल्क के मामले में प्राथमिकता दी जाएगी. प्रधानमंत्री भी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो इंडिया शुरू की है. यही बच्चे देश का नाम रौशन करेंगे. यहां बच्चों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई की भी समुचित सुविधाएं दी जाएंगी.