धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जिला के कतरास स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा को बाघमारा में लगातार हो रही गोलीबारी और बमबाजी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें-कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर
सरकार उग्रवाद खत्म करने में विफल
ढुल्लू महतो ने कहा कि उनके जान को खतरा है. ऐसे में अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, विजय झा, जिला प्रशासन और राज्य सरकार की होगी. महतो ने कहा कि जब इस राज्य में एके-47 लहरा कर वीडियो जारी करते हुए धमकी दी जा रही है. ऐसे में हमारे कोई भी विधायक और सांसद सुरक्षित नहीं है. यह सरकार उग्रवाद को खत्म करने में पूरी तरह से विफल है.