ETV Bharat / state

स्वर्ण व्यवसायी मामलाः बस में सवार बदमाशों ने की व्यवसायी की हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले

धनबाद में लुटेरों ने बस में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और ज्वेलरी से भरे बैग को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि घटनास्थल को लेकर धनबाद और गिरिडीह पुलिस में विवाद है.

dhanbad and giridih police upset over location of gold businessman case
लोकेशन नहीं मिलने से धनबाद और गिरिडीह पुलिस परेशान
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:18 PM IST

धनबादः जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह कभी भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर जिले में लुटेरों ने वारदात की है. बस में स्वर्ण व्यवसायी से बैग छीनने के दौरान लुटेरों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन घटनास्थल को लेकर गिरिडीह और धनबाद पुलिस उलझी है.

बस चालक ने अभय को पहुंचाया अस्पताल
बिहार के अभय कुमार(32) की नवादा में जेवर की दुकान है. वह कोलकाता से अपने दोस्त मनीष के साथ नवादा जेवर लेकर जा रहे थे. मनीष ने बताया कि दोनों बस में सोये थे, जब मनीष की आंख खुली तो उसने देखा कि बस रूकी है और कुछ नकाबपोश पास ही खड़े हैं. दो लोग चालक और खलासी के पास रिवाल्वर लिए थे. इसी बीच नकाबपोशों ने अभय से जेवर भरे बैग छीनने की कोशिश की, अभय ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने अभय को गोली मार दी और बैग लेकर भाग गए. बाद में बस चालक ने अभय को गिरिडीह जिले में डुमरी स्थित भुजाडीह के मीना जनरल अस्पताल उन्हें पहुंचाया और अन्य यात्रियों लेकर चला गया.

इसे भी पढ़ें- पलामू में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात की लूट, अपराधियों की तलाश में पुलिस


घटनास्थल को लेकर दो जिले की पुलिस उलझी
मनीष को यह भी पता नहीं है कि बस में अपराधी पहले से बैठे थे या बीच रास्ते में बैठे. वहीं मनीष की मानें तो बस गोविंदपुर के मां तारा होटल के पास रूकी थी और बस चलने के बाद लगभग दस मिनट बाद घटना को अंजाम दिया गया. उसे यह भी पता नहीं कि अपराधी किस जगह उतरे. इसको लेकर दो जिले की पुलिस जांच कर रही है.

धनबादः जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह कभी भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर जिले में लुटेरों ने वारदात की है. बस में स्वर्ण व्यवसायी से बैग छीनने के दौरान लुटेरों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन घटनास्थल को लेकर गिरिडीह और धनबाद पुलिस उलझी है.

बस चालक ने अभय को पहुंचाया अस्पताल
बिहार के अभय कुमार(32) की नवादा में जेवर की दुकान है. वह कोलकाता से अपने दोस्त मनीष के साथ नवादा जेवर लेकर जा रहे थे. मनीष ने बताया कि दोनों बस में सोये थे, जब मनीष की आंख खुली तो उसने देखा कि बस रूकी है और कुछ नकाबपोश पास ही खड़े हैं. दो लोग चालक और खलासी के पास रिवाल्वर लिए थे. इसी बीच नकाबपोशों ने अभय से जेवर भरे बैग छीनने की कोशिश की, अभय ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने अभय को गोली मार दी और बैग लेकर भाग गए. बाद में बस चालक ने अभय को गिरिडीह जिले में डुमरी स्थित भुजाडीह के मीना जनरल अस्पताल उन्हें पहुंचाया और अन्य यात्रियों लेकर चला गया.

इसे भी पढ़ें- पलामू में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात की लूट, अपराधियों की तलाश में पुलिस


घटनास्थल को लेकर दो जिले की पुलिस उलझी
मनीष को यह भी पता नहीं है कि बस में अपराधी पहले से बैठे थे या बीच रास्ते में बैठे. वहीं मनीष की मानें तो बस गोविंदपुर के मां तारा होटल के पास रूकी थी और बस चलने के बाद लगभग दस मिनट बाद घटना को अंजाम दिया गया. उसे यह भी पता नहीं कि अपराधी किस जगह उतरे. इसको लेकर दो जिले की पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.