ETV Bharat / state

धनबादः थाना प्रभारी पर पूछताछ के नाम पर प्रताड़ना का आरोप, विनोद झा हत्याकांड की आरोपी की बेटी है छात्रा - क्राइम न्यूज

धनबाद के निरसा में चिरकुंडा थाना प्रभारी पर नाबालिग छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर छात्रा ने डीजीपी से शिकायत भी की है. विनोद झा हत्याकांड में पुलिस पर आरोपी की पुत्री ने पूछताछ के नाम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

minor-student-severely-accuses-police-station-in-charge-in-dhanbad
चिरकुंडा थाना
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 6:43 AM IST

निरसा,धनबादः विनोद झा हत्याकांड में चिरकुंडा पुलिस एक आरोपी की नाबालिग बेटी (17) 12वीं की छात्रा को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित कर रही है. छात्रा ने प्रदेश के डीजीपी से इस संबंध में लिखित शिकायत की है. जिसमें चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव पर कई गंभीर आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबादः रेलवे लाइन के समीप शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

शिकायत में उसने कहा कि मेरी मां विनोद झा मर्डर केस में नामजद अभियुक्त है. इसी सिलसिले में दिनांक 01/03/2021 दोपहर दो बजे चिरकुंडा थाना प्रभारी एसआई दिलीप कुमार यादव दलबल के साथ घर बलपूर्वक घुस गए, मेरे साथ मारपीट की, मेरा बाल पकड़कर घसीटते हुए पुलिस गाड़ी में बैठा लिया, थाना लाकर भद्दी-भद्दी गालियां दी, बुरी नीयत से बदन को छूआ, विरोध करने पर मारपीट की. आगे छात्रा ने बताया कि साथ ही मर्डर केस में फंसाने की बात कही, परेशान नहीं करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत भी मांगी.

प्रताड़ना के डर से रिश्वत देने की बात कबूल कर ली, इसके बाद रात करीब ग्यारह बजे मुझे चिरकुंडा थाना से छोड़ा गया. इतनी बड़ी रकम मैं नहीं दे पाई, इसलिए थाना प्रभारी किसी और जरिए मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं, मैं काफी डरी हुई हूं. छात्रा ने शिकायत में ये भी कहा है कि प्रताड़ना से तंग आ वो आत्महत्या जैसा बड़ा कदम भी उठा सकती है. पूछताछ को लेकर छात्रा ने कहा है कि मुझे जितनी जानकारी है मर्डर केस में पुलिस का पूरा सहयोग कर रही हूं, बावजूद इसके उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.

विनोद झा हत्याकांड के मुख्य आरोपी मिंटू कश्यप, रीता देवी और अभिषेक सिंह फरार चल रहे हैं. तीनों एक साथ हैं और अपने परिवार के संपर्क में हैं. रीता की सगी बहन लायकडीह, डूमरकुंडा निवासी गीता देवी ने इस बात का खुलासा किया है.उसने कहा कि वह पुलिस को हर जानकारी दे रही है. तीनों आरोपी जिस नंबर से फोन कर रहा है वह नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. बावजूद तीनों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस उसे परेशान कर रही है. राशन दुकानदार और दुधवाले को भी राशन और दूध ना देने की धमकी देकर गए हैं.

गीता ने बताया कि घटना के बाद मिंटू कुल्टी, बराकर और गोविंदपुर आ चुका है. पुलिस पर आरोप लगाया कि वो तीनों को पकड़ने में कम और उसे परेशान कर रुपया ऐंठने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है. गीता ने बताया कि तीनों बहुत जल्द सरेंडर कर देंगे, उनके पास दैनिक खर्च के रुपये नहीं है, उससे रुपये की मांग की जा रही है. यह जानकारी भी पुलिस को दे दी गई है, उसके वावजूद भी पुलिस लगातार परेशान कर रही है.

मनगढ़ंत कहानी बता रही आरोपी और छात्रा- थाना प्रभारी

इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने कैमरे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. ऑफ द रिकॉर्ड उन्होंने बताया कि अभियुक्त रीता देवी की पुत्री पुलिसिया जांच को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बना रही है, ऐसा कोई भी मामला नहीं है.

निरसा,धनबादः विनोद झा हत्याकांड में चिरकुंडा पुलिस एक आरोपी की नाबालिग बेटी (17) 12वीं की छात्रा को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित कर रही है. छात्रा ने प्रदेश के डीजीपी से इस संबंध में लिखित शिकायत की है. जिसमें चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव पर कई गंभीर आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबादः रेलवे लाइन के समीप शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

शिकायत में उसने कहा कि मेरी मां विनोद झा मर्डर केस में नामजद अभियुक्त है. इसी सिलसिले में दिनांक 01/03/2021 दोपहर दो बजे चिरकुंडा थाना प्रभारी एसआई दिलीप कुमार यादव दलबल के साथ घर बलपूर्वक घुस गए, मेरे साथ मारपीट की, मेरा बाल पकड़कर घसीटते हुए पुलिस गाड़ी में बैठा लिया, थाना लाकर भद्दी-भद्दी गालियां दी, बुरी नीयत से बदन को छूआ, विरोध करने पर मारपीट की. आगे छात्रा ने बताया कि साथ ही मर्डर केस में फंसाने की बात कही, परेशान नहीं करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत भी मांगी.

प्रताड़ना के डर से रिश्वत देने की बात कबूल कर ली, इसके बाद रात करीब ग्यारह बजे मुझे चिरकुंडा थाना से छोड़ा गया. इतनी बड़ी रकम मैं नहीं दे पाई, इसलिए थाना प्रभारी किसी और जरिए मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं, मैं काफी डरी हुई हूं. छात्रा ने शिकायत में ये भी कहा है कि प्रताड़ना से तंग आ वो आत्महत्या जैसा बड़ा कदम भी उठा सकती है. पूछताछ को लेकर छात्रा ने कहा है कि मुझे जितनी जानकारी है मर्डर केस में पुलिस का पूरा सहयोग कर रही हूं, बावजूद इसके उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.

विनोद झा हत्याकांड के मुख्य आरोपी मिंटू कश्यप, रीता देवी और अभिषेक सिंह फरार चल रहे हैं. तीनों एक साथ हैं और अपने परिवार के संपर्क में हैं. रीता की सगी बहन लायकडीह, डूमरकुंडा निवासी गीता देवी ने इस बात का खुलासा किया है.उसने कहा कि वह पुलिस को हर जानकारी दे रही है. तीनों आरोपी जिस नंबर से फोन कर रहा है वह नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. बावजूद तीनों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस उसे परेशान कर रही है. राशन दुकानदार और दुधवाले को भी राशन और दूध ना देने की धमकी देकर गए हैं.

गीता ने बताया कि घटना के बाद मिंटू कुल्टी, बराकर और गोविंदपुर आ चुका है. पुलिस पर आरोप लगाया कि वो तीनों को पकड़ने में कम और उसे परेशान कर रुपया ऐंठने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है. गीता ने बताया कि तीनों बहुत जल्द सरेंडर कर देंगे, उनके पास दैनिक खर्च के रुपये नहीं है, उससे रुपये की मांग की जा रही है. यह जानकारी भी पुलिस को दे दी गई है, उसके वावजूद भी पुलिस लगातार परेशान कर रही है.

मनगढ़ंत कहानी बता रही आरोपी और छात्रा- थाना प्रभारी

इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने कैमरे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. ऑफ द रिकॉर्ड उन्होंने बताया कि अभियुक्त रीता देवी की पुत्री पुलिसिया जांच को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बना रही है, ऐसा कोई भी मामला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.